परमानेंट Work from home वाली जॉब तलाश रहे हैं तो यह 3 वेबसाइट हो सकती हैं काम की, ये रहे नाम उनके!

Work from home job : इस लेख में परमानेंट वर्क फ्रॉम होम जॉब ढूंढ रहे लोगों के लिए कुछ वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर अप्लाई करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इन Website से घर बैठे कमाएं पैसे, यहां जानिए उनके नाम.

Work from home job : कोरोना महामारी में पूरी दुनिया में वर्क फ्रॉम होम कल्चर डेवलप हुआ. जिसमें लोग इतने कंफर्टेबल हो गए कि ऑफिस से काम करना अब लोगों को रास नहीं आ रहा है. जिसके चलते अब लोग वर्क फ्रॉम होम वाली नौकरी तलाशने में लगे हुए हैं. इस लेख में परमानेंट वर्क फ्रॉम होम जॉब ढूंढ रहे लोगों के लिए कुछ वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर अप्लाई करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

वर्क फ्रॉम होम वेबसाइट | website of work from home

फाइवर डॉट काम | Fiverr.com

फाइवर एक ग्लोबल फ्रिलांसिंग वेबसाइट है, जहां पर आप रजिस्टर करके आसानी से घर पर बैठकर अपने आराम को ध्यान में रखते हुए काम कर सकते है. यहां पर प्रोजेक्ट बेसिस काम होता है जहां पर आप अपने क्लाइंट से घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप होना जरूरी है. आपकी हिंदी और इंग्लिश पर अच्छी कमांड है तो यहां पर आप काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. 

आई डिजिटल प्रेन्योर | I digital prenure

आपको बता दें कि इस प्लैटफ़ॉर्म पर युवा शॉर्ट वीडियो को प्रोफेशनली कैसे बनाएं, इसके बारे में सीख सखते हैं. यह एक डिजिटल लर्निंग वेबसाइट है जहां घर बैठे जिस चीज में भी आपकी योग्यता है उसके बारे में स्टूडेंट्स को सिखाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी इंस्टीट्यूट में जाने की जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठे करना है.

पीपल पर हावर्स | People per hours

यह एक इंटरनेशनल फ्रीलांसर वेबसाइट है जहां पर रजिस्टर करके कंपनियों से काम ले सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. इस पर रजिस्टर करने के लिए आपके पास वैलिड ईमेल आईडी, वैलिड मोबाइल नंबर और यूजर की एक फोटो होनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री
Topics mentioned in this article