Patalgarudi Benefits: औषधीय पौधों में आपने तुलसी और नीम का नाम तो खूब सुना होगा लेकिन क्या आप पातालगरुड़ी के नाम से परिचित हैं? इस आयुर्वेदिक पौधे को पातालगरुड़ी के अलावा जलजमनी और छिलहटा जैसे नामों से भी जाना जाता है. यह छायादार जगहों पर बेल के रूप में बढ़ने वाला पौधा है जो बरसात के मौसम में खासतौर से नजर आता है. इस पौधे के फायदे नशा छुड़ाने से लेकर नशा करने वाले लोगों (Alcoholics) के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने तक में देखे जाते हैं. आइए जानते हैं पातालगरुड़ी के इन फायदों के बारे में.
फैटी लिवर हो गया है तो इन 5 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू, न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा Liver होने लगेगा साफ
नशा करे वाले लोगों के लिए पातालगरुड़ी के फायदे
पातालगरुड़ी का सेवन नशा करने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. यह आयुर्वेदिक औषधी (Ayurvedic Medicine) शराब और भांग का नशा करने वाले लोगों को खिलाई जा सकती है. नशा करने वाले लोगों में तनाव देखा जाता है. ऐसे में पातालगरुड़ी का सेवन स्ट्रेस को कम करने में असरदार होता है. इसमें मौजूद रेसर्पिन तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मददगार होता है. यह मस्तिष्क में डोपामिन के लेवल्स को संतुलित करता है और सेरोटोनिनि जैसे न्यूरोट्रांसमीटर को बैलेंस करता है जिससे नशे की इच्छा कम होने लगती है.
जिन लोगों को अनिद्रा से जुड़ी दिक्कतें होती हैं उनके लिए भी पातालगरुड़ी बेहद फायदेमंद है. इसके सेवन से नींद की कमी दूर होती है. इसमें मौजूद सेडेटिव शांतिदायक गुण होते हैं जो बेहतर नींद लेने में मददगार होते हैं.
मादक पदार्थ के सेवन से शरीर में विषाक्त जमने लगते हैं. ये विषाक्त या टॉक्सिंस (Toxins) स्वास्थ्य को अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में शरीर को डिटॉक्स करने में इस पातालगरुड़ी के फायदे नजर आते हैं. शराब पीने पर लिवर क्षतिग्रस्त होने लगता है ऐसे में लिवर को साफ करने और स्वस्थ बनाने के लिए पातालगरुड़ी का सेवन फायदेमंद होता है.
नशा करने वाले लोगों में चिड़चिड़ापन और बेचैनी देखने को मिलती है. ऐसे में पातालगरुड़ी के सेवन से ये दिक्कतें कम हो सकती हैं. पातालगरुड़ी के सेवन से ये मूड स्विंग्स कम हो सकते हैं.
पातालगरुड़ी के पत्ते को दांतों पर मला जाए तो इससे दांतों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है. दांतों का पीलापन दूर करने के लिए भी इस पत्ते के पेस्ट को आजमाकर देखा जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.