शराब छुड़ाने में असर दिखा सकता है यह एक पौधा, क्या आप जानते हैं इस आयुर्वेदिक औषधी के बारे में

What Is Patalgarudi: पातालगरुड़ी एक आयुर्वेदिक पौधा है जिसका इस्तेमाल औषधी की तरह किया जाता है. यहां जानिए किन लोगों के लिए पातालगरुड़ी का सेवन अत्यधिक लाभकारी साबित होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Patalgarudi Kya Hota Hai: सेहत के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद साबित होता है पातालगरुड़ी का पौधा. 

Patalgarudi Benefits: औषधीय पौधों में आपने तुलसी और नीम का नाम तो खूब सुना होगा लेकिन क्या आप पातालगरुड़ी के नाम से परिचित हैं? इस आयुर्वेदिक पौधे को पातालगरुड़ी के अलावा जलजमनी और छिलहटा जैसे नामों से भी जाना जाता है. यह छायादार जगहों पर बेल के रूप में बढ़ने वाला पौधा है जो बरसात के मौसम में खासतौर से नजर आता है. इस पौधे के फायदे नशा छुड़ाने से लेकर नशा करने वाले लोगों (Alcoholics) के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने तक में देखे जाते हैं. आइए जानते हैं पातालगरुड़ी के इन फायदों के बारे में. 

फैटी लिवर हो गया है तो इन 5 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू, न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा Liver होने लगेगा साफ

नशा करे वाले लोगों के लिए पातालगरुड़ी के फायदे 

पातालगरुड़ी का सेवन नशा करने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. यह आयुर्वेदिक औषधी (Ayurvedic Medicine) शराब और भांग का नशा करने वाले लोगों को खिलाई जा सकती है. नशा करने वाले लोगों में तनाव देखा जाता है. ऐसे में पातालगरुड़ी का सेवन स्ट्रेस को कम करने में असरदार होता है. इसमें मौजूद रेसर्पिन तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मददगार होता है. यह मस्तिष्क में डोपामिन के लेवल्स को संतुलित करता है और सेरोटोनिनि जैसे न्यूरोट्रांसमीटर को बैलेंस करता है जिससे नशे की इच्छा कम होने लगती है. 

Advertisement
नींद की कमी होती है पूरी 

जिन लोगों को अनिद्रा से जुड़ी दिक्कतें होती हैं उनके लिए भी पातालगरुड़ी बेहद फायदेमंद है. इसके सेवन से नींद की कमी दूर होती है. इसमें मौजूद सेडेटिव शांतिदायक गुण होते हैं जो बेहतर नींद लेने में मददगार होते हैं. 

Advertisement
विषाक्त निकलते हैं बाहर 

मादक पदार्थ के सेवन से शरीर में विषाक्त जमने लगते हैं. ये विषाक्त या टॉक्सिंस (Toxins) स्वास्थ्य को अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में शरीर को डिटॉक्स करने में इस पातालगरुड़ी के फायदे नजर आते हैं. शराब पीने पर लिवर क्षतिग्रस्त होने लगता है ऐसे में लिवर को साफ करने और स्वस्थ बनाने के लिए पातालगरुड़ी का सेवन फायदेमंद होता है. 

Advertisement
मनोवैज्ञानिक लक्षण होते हैं कम 

नशा करने वाले लोगों में चिड़चिड़ापन और बेचैनी देखने को मिलती है. ऐसे में पातालगरुड़ी के सेवन से ये दिक्कतें कम हो सकती हैं. पातालगरुड़ी के सेवन से ये मूड स्विंग्स कम हो सकते हैं. 

Advertisement
दांतों का दर्द होता है कम 

पातालगरुड़ी के पत्ते को दांतों पर मला जाए तो इससे दांतों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है. दांतों का पीलापन दूर करने के लिए भी इस पत्ते के पेस्ट को आजमाकर देखा जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: अंधविश्वास में पूरा परिवार खाक, देश को पीछे धकेलने वाली सोच की X Ray Report