Parenting Tips: अब पढ़ा हुआ बार-बार नहीं भूलेंगे बच्चे, इन टिप्स से पढ़ाई में अव्वल आने लगेंगे नंबर 

Parenting tips on studies: पढ़ाई में बच्चे मन लगा भी लें तो कई बार कुछ याद करने में उन्हें घंटो का वक्त लग जाता है फिर भी कुछ पल्ले नहीं पड़ता. आपके बच्चे के साथ भी स्थिति ऐसी ही है तो यहां दिए गए टिप्स आपके काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Parenting tips in Hindi: इस तरह बच्चों को पढ़ा हुआ याद रखने में मिलेगी मदद. 

Parenting Tips: बच्चे जब छोटे होते हैं तो अक्सर पढ़ाई में ध्यान लगाने में दिक्कत महसूस करते हैं. एक ही चीज बार-बार पढ़ने पर भूल जाना भी कोई नई बात नहीं है जिससे बच्चों और उनके माता-पिता को दोचार होना पड़ता है. माता-पिता को इसलिए क्योंकि टीचर की शिकायत उन्हीं को सुनने को मिलती है कि आपका बच्चा कुछ याद (Memorize) करके नहीं आता या पढ़ाई (Studies) में पीछे होता जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि पैरेंट्स (Parents) कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स अपनाएं जिससे बच्चा अगर दिन में बैठकर एक घंटा भी पढ़ ले तो उसे चीजें याद रहें और बार-बार डांट ना खानी पड़े. 

Onam Pookalam 2022: ओणम पर बनाएं ये सुंदर रंगोली, जानें कौनसी Rangoli आपके घर की खूबसूरती में लगाएगी चार-चांद

बच्चों को कैसे कराएं याद | How To Help Children Memorize 

समझाना शुरू करें 

कई बार माता-पिता बच्चों को याद करने बैठा तो देते हैं लेकिन यह नहीं देखते कि वे जो कुछ पढ़ रहे हैं वो समझ रहे हैं या नहीं. यह कहना कि 'ट्यूशन किसलिए लगवाया है' समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि एक दिन पहले जो कुछ वे ट्यूशन से सीख और समझकर आए हैं उनका वह सब भी भूल जाना बड़ी बात नहीं है. इसलिए जब वे याद करने के लिए बैठें तो आप उसे साथ-साथ समझाते भी जाएं. 

अधिक जानकारी देना 

कई बार होता यह है कि बच्चे जो पढ़ते हैं वो एक बड़ी कहानी या कहें सिलेबस का एक छोटा सा हिस्सा होता है. आप चाहें तो बच्चे को पूरी जानकारी दे सकते हैं जिससे उसे बेहतर तरीके से चीजें मेल खाती हुई या सेंस बनाती हुई लगने लगेंगी और वह बिना रट्टा मारे चीजें याद कर पाएगा. 

Advertisement

पढ़ाई के तरीके बदलना 

पेंसिल और कॉपी लेकर बैठना और याद करना बेहद जरूरी है लेकिन पढ़ाई (Study) करने का कोई निर्धारित रूल नहीं होता है. बच्चों को वीडियो (Educational Video) दिखाकर या फिर फोटो के माध्यम से और प्ले कार्ड आदि का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाएं. इसके साथ ही जब आप बहुत छोटे बच्चे को पढ़ाई से जुड़ी एक्टीविटीज करवाते हैं तो वे बेहतर तरीके से चीजें याद कर लेता है. 

Advertisement

वर्कशीट 


बच्चों को एक ही चीज एक ही तरह से पढ़ने में दिलचस्प नहीं लगती और जो चीज उन्हें दिलचस्प नहीं लगती उनपर वे ध्यान देने की ज्यादा मेहनत नहीं करते. ऐसे में उनके लिए वर्कशीट (Worksheet) बनाकर या अलग-अलग तरह से टेस्ट लेकर उन्हें सिलेबस याद कराया जा सकता है. यह भी देखा गया है कि बच्चों की टेस्ट के माध्यम से प्रेक्टिस भी अच्छी हो जाती है. 

Advertisement

पढ़ाई का माहौल 

कई बार माता-पिता बच्चे को पढ़ने तो बैठा देते हैं लेकिन उसे पढ़ाई का सही माहौल नहीं देते. जैसे कि बच्चा पढ़ रहा है लेकिन उसके सामने लगातार कुछ कहते रहना, कभी खाने-पीने की तो कभी कपड़े सुखाते रहने की बातें करना, फोन पर लगे रहना, आपस में चुहल करना, यह सब बच्चे का ध्यान भटकाने वाला हो सकता है. बच्चे को पढ़ने के लिए शांत और खाली कमरा दें जहां उसे फोकस करने में सहायता हो. आप उसके साथ कमरे में शांति से बैठ सकते हैं. 

Advertisement

घर की सिर्फ 3 चीजों से रुक सकता है बालों का झड़ना, Hair Fall की दिक्कत से नहीं पड़ेगा जूझना

ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud
Topics mentioned in this article