सिंगल पैरंट्स हैं तो बच्चे को इस तरह से पढ़ाइए, यह परवरिश बनाएगी उसको समझदार और पढ़ाई में अव्वल

Single Parent's Tips : अगर आप अकेले अपने बच्चे की परवरिश कर रहे हैं, तो यह टिप्स आपके काम आ आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Single Parent's : ऐसे करें अपने बच्चे की परवरिश .

Single Parents Tips : मां या बाप बनना जितना खास होता है, उतनी ही यह आपके लिए जिम्मेदारी भी लाता है और अगर ये काम आप अकेले कर रहे हैं,  तो कभी-कभी यह थोडा आपके लिए मुश्किल हो सकता है. वहीं ऑफिस के काम से लेकर बच्चों को समय देना सभी के लिए आसान नहीं होता है पर चिंता मत करिए, आज हम आपके लिए  कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी मदद करेंगे इन टिप्स को अपनाकर आप अपने बच्चे को एक अच्छी परवरिश दे सकते हैं और साथ ही अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. 

कई बार तनाव लेना सेहत के लिए होता है अच्छा, इसके 5 फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप

बनाएं अपने दिन का प्लान | Plan Your Day 

अपने दिन का प्लान पहले से बना ले इससे आपकी काफी मदद हो सकती है. सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाएं जिसमें सारे कामों का समय हो. इससे आप और आपका बच्चा दोनों जानेंगे कि क्या करना है और कब करना है. ये आप दोनों के लिए अच्छा होगा क्योंकि सब कुछ अरेंज होगा. इस तरह आपको और आपके बच्चे को जरूरी समय मिलेगा और सब कुछ सही से चलेगा. वहीं अपने बच्चे से एक दोस्त की तरह बात करें. बताएं कि जिंदगी में कभी खुशी, कभी गम आता है पर अगर हम साथ हैं, तो किसी भी मुश्किल को हरा सकते हैं.

जब आप खुश और स्वस्थ होंगे, तो आपका बच्चा भी खुश रहेगा. 

बच्चे की देखभाल के साथ साथ, अपने आप का भी ख्याल रखें. थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें, आराम करें और तंदुरुस्त रहें. अपने बच्चे को बताएं कि दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताने से खुशी मिलती है. इससे आप और आपके बच्चे दोनों को अच्छा लगेगा. उन्हें बताएं ये लोग हमारे लिए एक मजबूत सहारा होते हैं. नई चीजें सीखने और करने से मजा आता है. अपने बच्चे के साथ मिलकर कुछ नया आजमाएं. इससे नए यादें बनेंगी और साथ में सीखने का अनुभव भी मिलेगा. 

Advertisement

 बच्चे के साथ आप क्वालिटी टाइम स्पेंड करें | Spend quality time with your child 

अपने बच्चों को कभी भी माता या पिता की कमी का एहसास नहीं होने देना चाहिए. पेरेंट्स बच्चे के सारे काम खुद करने लगते हैं. ऐसा करने से आपका बच्चा आलसी बन सकता है और हो सकता है कि वो काम करने से परहेज करने लगे. ऐसे आपको बच्चे को खुद कपड़े धुलना, सफाई जैसे काम करना सीखाना चाहिए. अपने बच्चे के साथ आप क्वालिटी टाइम स्पेंड करें ऐसा करने से उन्हें पूरे परिवार का एहसास होगा. वहीं पूरे हफ्ते में एक दिन कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. जिससे आपके बच्चे के साथ आपकी बॉडिंग अच्छी होगी और उसे फैमिली अधूरी भी नहीं लगेगी . 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप की ताजपोशी, भारत पर क्या असर? | News Headquarter
Topics mentioned in this article