माता-पिता अपने बच्चे की परवरिश में ना करें ये 5 गलतियां, सुधरने की जगह बिगड़ैल बन जाएगा बच्चा

Parenting Tips: आज के समय में बच्चों की परवरिश माता-पिता के लिए एक बड़ी चुनौती हो गई है, कई बार जाने अनजाने पेरेंट्स कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो चाइल्डहुड ट्रॉमा का कारण बन जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parenting Mistakes : माता पिता ये गलती कभी ना करें.

Parenting Tips : बच्चों का पालन पोषण और उन्हें अच्छे संस्कार देना हर एक माता-पिता का कर्तव्य होता है. अपनी जिम्मेदारी पूरी करते-करते माता-पिता कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें और उनके बच्चों दोनों को भुगतना पड़ता है. आप भी पेरेंट्स होने के नाते ये पांच गलतियां भूल कर भी बच्चों के सामने ना करें. वरना इसका नकारात्मक असर आपके बच्चों को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. आपकी यह गलतियां बच्चों में चाइल्डहुड ट्रॉमा का कारण भी बन सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे पांच गलतियां जिन्हें माता-पिता को बच्चों के सामने करने से बचना चाहिए.

आंखें होने लगी हैं कमजोर तो Baba Ramdev के उपाय देख लीजिए आजमाकर, हट जाएगा नजर का चश्मा 



माता-पिता बच्चों के सामने न करें 5 गलतियां (Parents Should Never Make 5 Mistakes)



1. समय नहीं देने पर


आजकल माता-पिता दोनों के वर्किंग होने की वजह से वह अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते, जिसके चलते बच्चे चाइल्डहुड ट्रॉमा का शिकार हो सकते हैं. कोशिश करें अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें.

2. दूसरों से तुलना करने पर


अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से करते हैं, लेकिन ये बात आपको समझना होगी कि हर एक व्यक्ति का स्वभाव दूसरे से अलग होता है. इसलिए अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से करने की गलती ना करें.

Advertisement



3. हर जिद पूरी करने पर


बहुत से पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों की हर ज़िद पूरी करते हैं, लेकिन बच्चों की हर जिद पूरी करना उन्हें चाइल्डहुड ट्रॉमा का शिकार बना सकता है.

4. मोटिवेट नहीं करने पर

Advertisement


कुछ पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों को मोटिवेट नहीं करते हैं, ऐसा करना आपके बच्चों की मेंटल हेल्थ पर गलत असर डाल सकता है. इसलिए समय-समय पर अपने बच्चों को मोटिवेट करते रहें, और उनकी कमियां निकालना बंद करें.

Advertisement


5. सच बोलने पर डांटना
हम बच्चों को बचपन से ही सिखाते हैं कि सच बोलना चाहिए, अगर आपका बच्चा अपनी गलती मान कर आपसे सच बोल रहा है तो उस कभी नहीं डांटें. ऐसा करने से आपके बच्चे आपसे बातें छुपाने और झूठ बोलने बोलने लगेंगे.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter