बच्चे पर बेवजह डाल रही हैं आप प्रेशर और खुद भी ले रही हैं टेंशन तो ऐसा करने से बचें, ये गलतियां चाइल्ड के लिए ठीक नहीं

बच्चों की परवरिश करना आसान नहीं होता है. उनकी परवरिश करते हुए मां को कुछ चीजों को फॉलो करना जरूरी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए आपको बताते हैं कि इससे बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ते हैं.

Parenting Tips: हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़ा होकर एक अच्छा इंसान बने. अपना करियर बनाए साथ ही अपने से बड़ों का सम्मान करे. बच्चे की परवरिश (How to raise a child) अच्छी हो इसलिए पेरेंट्स खुद को उनकी लाइफ में इतना इन्वॉल्व (Involve) कर लेते हैं कि वो अपनी सब चीजें कब भूल जाते हैं उन्हें पता ही नहीं चलता है. जिसकी वजह से वो इतने नेगेटिव (Negativity) हो जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता है कि वो अपने बच्चे के साथ-साथ खुद को भी परेशान कर रहे हैं. ऐसा सबसे ज्यादा मां (Role of mother in parenting) के साथ होता है क्योंकि वह ही बच्चे को अच्छी परवरिश देने के लिए अपनी नौकरी से लेकर कई चीजें छोड़ देती हैं. मां अपनी इंवॉल्वमेंट इतनी कर लेती हैं कि बच्चे के भविष्य पर उसका प्रभाव होने लगता है. आइए आपको बताते हैं कि इससे बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ते हैं.

रनिंग या सीढ़ियां चढ़ना किस से तेजी से होगा वजन कम, जानिए दोनों का शरीर पर क्या पड़ता है असर

अच्छा करने का प्रेशर

मां का जब सारा ध्यान बच्चे पर होता है तो जिन चीजों में वो अच्छी थी उसकी एक्सपेक्टेशन बच्चे से भी करने लगती हैं. जैसे कि अगर उनके नंबर पढ़ाई में अच्छे आते थे तो वो चाहती हैं कि बच्चे के नंबर भी उतने ही आएं. जिसकी वजह से बच्चे पर पढ़ाई में अच्छा करने का ज्यादा प्रेशर बनता है.

Advertisement

बच्चा अपने फैसले नहीं ले पाता है

जब बचपन से मां उसके सारे काम करती है तो बच्चा उन पर शुरू से ही डिपेंडेंट हो जाता है. जिसकी वजह से उसे भविष्य में परेशानी होती है. वो अपने फैसले खुद नहीं ले पाता है. साथ ही वो समझ नहीं पाता है कि अपनी प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करे.

Advertisement

मां को होती है ये दिक्कत

जिस बच्चे की हर चीज मां बचपन से करती आई हो वो जब बड़ा होकर अपनी चीजें खुद करने लगता है और आजाद रहना पसंद करता है तो ऐसे में उसकी मां को लगने लगता है कि उनके बच्चे को उनकी जरूरत नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें अपने जीवन में कोई उद्देश्य ही नहीं मिलता है और वो ज्यादा परेशान रहने लगती हैं.

Advertisement

बच्चे की परवरिश करते समय उसकी लाइफ में इंवॉल्वमेंट और स्पेस के बीच बैलेंस बनाकर रखना बहुत जरुरी होता है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे बच्चे के साथ पेरेंट्स को भी आगे चलकर परेशानी होती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War:यूक्रेन के जवाब में क्या रूस ने अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से कर दिया हमला?
Topics mentioned in this article