विवेक बिंद्रा की माता-पिता को सलाह इस तरह ना पालें बच्चे, वरना बुढ़ापे में पछताएंगे आप, आज से बदल दें तरीका

बच्चे की सही परवरिश ना की जाए तो आगे चलकर उसके साथ माता-पिता को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चे की परवरिश पेरेंट्स को ऐसे करनी चाहिए कि बच्चा आपका दोस्त बन जाए.

Parenting Tips: बच्चों को बचपन में ही ऐसे संस्कार दिए जाते हैं, जिनकी मदद से वे बड़े होकर अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करने के साथ-साथ आगे बढ़ सकें. अगर बच्चों की सही परवरिश (Parenting) ना की जाए तो ना सिर्फ वो बड़े होकर अपनी जिंदगी खराब करते हैं बल्कि माता-पिता को भी उनकी वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से ही पेरेंट्स कई लोगों से बच्चों की सही परवरिश की सलाह लेते हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स (Parenting tips) बताते हैं जिसकी मदद से आप अपने बच्चे की अच्छी परवरिश कर सकते हैं. इतना ही नहीं बच्चा बड़ा होकर आपका नाम भी रोशन करेगा.

थोड़ी दूर चलने पर शरीर जा रहा है थक, बॉडी में हो गई है विटामिन बी12 की कमी, यह जूस करेगा आपकी मदद

कैसे सोचना है

अक्सर पेरेंट्स बच्चों के साथ एक गलती कर बैठते हैं. बच्चे को कैसे सोचना चाहिए कि जगह क्या सोचना है वो सिखाने लगते हैं. जब आप अपनी तरह से बच्चे को सोचने के लिए कहेंगे तो ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि आपकी और उसकी उम्र में बहुत फर्क है. आपको बच्चे को सिखाना है कि अगर वो किसी परेशानी में फसता है तो सोचे उससे बाहर कैसे निकल सकता है या उसे सॉल्व करते समय घबराए नहीं.

Advertisement

लापरवाही न बरते

बच्चे के कुछ साल ही होते हैं जिसमें उन्हें अच्छी चीजें समझाई जा सकती है. अगर आप उस समय में लापरवाही कर गए तो बच्चा आगे चलकर आपके हाथ से निकल सकता है. इसलिए बच्चे की परवरिश में कोई लापरवाही न बरते जो आगे चलकर आपको ही मुश्किल में डाल दे.

Advertisement

परवरिश के स्टाइल पर ध्यान रखें

बच्चे की सारी बातें मानना और उसे जिद्दी बनाना आगे चलकर पेरेंट्स के लिए ही दुखदायी बन जाता है. आप छोटा बच्चा कहकर उसकी सारी इच्छाएं तो पूरी कर देते हैं लेकिन जब कुछ नहीं दिलाते हैं तो वो बदतमीज बन जाता है और बहस करने लगता है. ऐसे में ध्यान रखें कि आप किस तरह से उसकी परवरिश कर रहे हैं. कहीं उसे खुश रखने के चक्कर में जिद्दी तो नहीं बना दे रहे हैं.

Advertisement

बच्चे के दोस्त बनें

बच्चे की परवरिश पेरेंट्स को ऐसे करनी चाहिए कि बच्चा आपका दोस्त बन जाए. गलती करने पर उसे डांटे मगर उसके साथ इतना ओपन रहिए कि अगर उसे कोई परेशानी हो तो वो आपके पास आकर शेयर कर सके. उसे ये डर ना हो कि अगर वो आपको बताएगा तो उसे मार पड़ेगी. इसलिए हमेशा बच्चे के दोस्त बनकर ही उसके साथ रहें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: कैसे होती है आपके वोट की गिनती? | Maharashtra Election | Jharkhand Election
Topics mentioned in this article