बच्चों को टोकने से पहले मां बाप खुद भी ना करें ये काम, तभी बच्चा मानेगा आपकी बात

Parenting mistakes : बच्चों को बच्चा समझने की गलती ना करें. जब बच्चा छोटा होता है दिन भर आपके साथ होता है आप ही उसके पहले गुरु होते हैं. दिन भर आप क्या करते हैं, क्या खाते पीते सब पर उसकी नजर होती है. आप लोगों से कैसे बर्ताव करते हैं उसपर भी आंख टिकाए रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Child care tips : बच्चों को टोकने से पहले मां बाप अपनी गलत आदतों में भी करें सुधार

Parenting tips : मां-बाप बनना अपने आप में एक सुखद अनुभव होता है. वहीं उसे पालना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. माता पिता बन जाना काफी नहीं होता है, बल्कि उसे एक अच्छी परवरिश देना भी बहुत जरूरी होता है, तभी आप एक सफल पेरेंट्स हो पाते हैं. कई बार क्या होता है कि हम बच्चों को कुछ ऐसी बातों पर टोकते हैं जिसे हम खुद भी फॉलो नहीं करते हैं. ऐसे में आपको कुछ बातों पर बहुत गौर करने की जरूरत है, जो यहां बताई जा रही है.

मां बाप रखें इन बातों का ख्याल

- बच्चों को बच्चा समझने की गलती ना करें. जब बच्चा छोटा होता है दिन भर आपके साथ होता है आप ही उसके पहले गुरु होते हैं. दिन भर आप क्या करते हैं, क्या खाते पीते सब पर उसकी नजर होती है. आप लोगों से कैसे बर्ताव करते हैं उसपर भी आंख टिकाए रहता है. जैसे- दिन भर दीवी देखना, सिगरेट पीना, अपने से बड़ों से गुस्से से बोलना आदि. अगर आप ये सब हरकतें करते हैं तो सुधारने की जरूरत है, वरना आपका बच्चा भी वैसा ही बर्ताव करने लगेगा.

- बच्चे को इग्नोर करना बहुत बड़ी गलती हो सकती है, क्योंकि आपकी इग्नोरेंस बच्चे को गलत संगति में डाल सकती है. अगर आपका बच्चा आपसे कोई बात करने की कोशिश कर रहा है और आप उसे इग्नोर कर दे रहे हैं तो आपसे दूर होने लग जाएगा. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें.

- हर बात पर बच्चों को डांट लगाना भी उसके दिमाग पर बुरा असर डालता है. गुस्सा करने की बजाय उसे समझाएं बुझाएं. उसे डांटने से पहले आप खुद का आकलन करें कि कहीं आप भी वो गलती तो नहीं करते हैं जिसके लिए उसे डांट लगा रहे हैं.

- वहीं कई बार मां बाप बिना सोचे समझे बच्चों के सामने लड़ने लग जाते हैं ऐसे में वह डर जाता है. कई बार तो बच्चे तनाव में आ जाते हैं. तो कोशिश करें कि आपसी लड़ाई बेडरूम में करें बच्चों के सामने नहीं. ऐसा करके आप अपने बच्चे को डिप्रेशन जैसी परेशानी से बचा लेंगे. 


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 
 

माता-पिता बनने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कलिना हवाई अड्डे पर किए गए क्लिक

Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article