बालों को घना और मजबूत बनाता है इस पीले फल का हेयर मास्क, एक चम्मच शहद मिलाकर घर पर करें तैयार

Hair Mask: रूखे-सूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो यहां जानिए किस फल का हेयर मास्क बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. इस हेयर मास्क से बालों को भरपूर पोषण मिलता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Mask For Shiny Hair: इस तरह बाल घने और चमकदार नजर आते हैं.

Hair Care: त्वचा और बालों की देखरेख के लिए कई तरह के फलों का इस्तेमाल किया जाता है. यहां भी एक ऐसे ही फल का जिक्र किया जा रहा है जिसे सिर पर लगाने से बालों का बेजानपन दूर होता है, बालों पर चमक आती है और बाल रेशम से मुलायम हो जाते हैं. यह फल है पपीता. पीला पपीता एक्सफोलिएटिंग गुणों से भरपूर होता है और इसे सिर पर लगाने से स्कैल्प पर जमी गंदगी हट जाती है. यह स्कैल्प की डेड स्किन सेल्स को हटाता है, फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को दूर करता है, बालों को चमकदार बनाता है और डैमेज हुए बालों को रिपेयर करने का काम करता है. ऐसे में यहां जानिए सिर पर किस-किस तरह से पपीते के हेयर मास्क (Papaya Hair Mask) बनाकर लगाए जा सकते हैं. ये हेयर मास्क बालों की कायापलट करने में असर दिखाते हैं. 

गर्मियों के मौसम में इस एक फल के जूस को पी लिया रोजाना, तो पलट जाएगी शरीर की काया, मिलेंगे ढेरों फायदे

मुलायम और चमकदार बालों के लिए पपीते का हेयर मास्क | Papaya Hair Mask For Silky And Shiny Hair 

पपीता और शहद 
  • बालों को चमकदार बनाने के लिए पपीते और शहद का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है.
  • पपीते के एक्सफोलिएटिंग गुण स्कैल्प को साफ करते हैं और शहद (Honey) के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन की इरिटेशन कम करने में असरदार होते हैं. 
  • पपीते के टुकड़े लेकर पीसें और इसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. 
  • इस पेस्ट को बालों पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
  • बेजान बाल खिले-खिले और शाइनी नजर आने लगेंगे. 
पपीता और केला 
  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको पपीते के साथ ही केले और नारियल तेल की जरूरत होगी. 
  • बराबर मात्रा में पपीता और केला लेकर अच्छे से मसलकर पेस्ट बना लें. 
  • इस पेस्ट में 2 चम्मच नारियल तेल डालें जिससे यह बालों पर चिपके नहीं. 
  • इस हेयर मास्क को बालों पर 35 से 45 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  • यह हेयर मास्क बालों को पौटेशियम और विटामिन देता है और इससे बालों को भरपूर हाइड्रेशन मिल जाता है. 
  • फ्रिजी बालों (Frizzy Hair) पर खासतौर से इस हेयर मास्क को लगाने पर फायदे मिलते हैं. 
पपीता और नीम 
  • बालों पर पपीता और नीम से बना हेयर मास्क लगाने पर डैंड्रफ की छुट्टी हो जाती है. 
  • नीम पावरफुल एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है. 
  • इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 3-4 चम्मच पिसा पपीता, मुट्ठीभर पिसे हुए नीम के पत्ते और 2 चम्मच नारियल के तेल को एकसाथ मिला लें. 
  • तैयार हेयर मास्क को बालों पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर सिर धो लें. 
  • हफ्ते में 1 से 2 बार यह हेयर मास्क लगाया जाता है. 
पपीता और एलोवेरा का हेयर मास्क 
  • ड्राई हेयर (Dry Hair) पर नमी लाने के लिए इस हेयर मास्क को भी लगाया जा सकता है. 
  • पिसे हुए पपीते में 2 चम्मच के बराबर एलोवेरा जैल मिला लें. 
  • अच्छे से मिक्स करके इस हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  • बालों को मॉइश्चर मिलता है और लटें मुलायम नजर आने लगती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: Saurabh की Postmortem Report ने खोला Muskan और Sahil का कच्चा चिट्ठा! Top News
Topics mentioned in this article