Pankaj Tripathi का इस कार से है पुराना रिश्ता, रोल पाने के लिए बोला था झूठ, शेयर की गाड़ी से जुड़ी दिलचस्प कहानी

Pankaj Tripathi's First Car: पहली कार सभी के लिए खास होती है. अपनी पहली कार से एक्टर पंकज त्रिपाठी की भी खास यादें जुड़ी हैं. इससे जुड़ा खास किस्सा भी एक्टर ने शेयर किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pankaj Tripathi ने बताई कार से जुड़ी पुरानी कहानी. 

Pankaj Tripathi: सभी के लिए उनकी पहली चीज बेहद खास होती है. चाहे पहला प्यार हो, पहली तकरार हो, पहला घर हो या कार, इनसे अलग ही लगाव होता है. पंकज त्रिपाठी के लिए भी उनकी पहली कार (First Car) बेहद खास थी. एक्टर ने बताया कि उनकी पहली कार ह्यूंडई की थी और अब वे ह्यूंडई के ही ब्रांड एंबेसेडर (Brand Ambassador) बन गए हैं. यह पंकज के लिए सचमुच एक फुल सर्कल मूमेंट है. साल 2009 में पंकज ने अपनी पहली कार खरीदी थी और अब 16 साल बाद इसी कार के ब्रांड एंबेसेडर बने पंकज त्रिपाठी ने अपनी जिंदगी के इस खास पल को सभी से शेयर करते हुए अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक किस्सा भी साझा किया है. पंकज ने बताया कि किस तरह एक रोल के लिए पंकज ने कार से ही जुड़ा हुआ झूठ बोला था.

अरुणाचल प्रदेश की Hillang Yajik ने बॉडीबिल्डिंग में रच दिया इतिहास, फिटनेस ही नहीं स्टाइल के मामले में भी आगे हैं एथलीट

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास सभी को बताने के लिए एक कहानी है. यह कहानी पंकज की अपनी जिंदगी की है जिसके किरदार वे खुद हैं. जब वे 2009 में एक फिल्म के लिए ऑडीशन दे रहे थे तो उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें ड्राइविंग आती है. पंकज को यह रोल चाहिए था लेकिन ड्राइविंग तो आती नहीं थी फिर भी रोल को पाने के लिए पंकज ने झूठ बोल दिया. यह रोल पंकज को मिल भी गया था.

Advertisement
Advertisement

अब झूठ बोल तो दिया था लेकिन बिना ड्राइविंग जाने रोल को भला निभाते कैसे. इसीलिए पंकज ने ड्राइविंग क्लासेस लेना शुरू कर दिया. ड्राइविंग सीखते हुए पंकज ने अपने ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर से पूछा कि क्या वे सही तरह से ड्राइव कर रहे हैं या नहीं तो इंस्ट्रक्टर ने कहा कि ड्राइव तो सही कर रहे हो लेकिन हाथ तभी साफ होगा जब कार खरीद लोगे. 

Advertisement
Advertisement

फिर क्या था, पंकज त्रिपाठी ने लोन वगैरह लेकर परिवार की पसंद से लाल रंग की ह्यूंडई की गाड़ी खरीद ली. इस गाड़ी को पंकज अपने लिए लकी भी मानते हैं. अब 16 साल बाद अपनी पहली कार के ब्रांड ह्यूंडई का ब्रांड एंबेसेडर बनना गर्व की बात तो है ही साथ ही यह पंकज की मेहनत और लगन का भी प्रमाण है. 

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: ED की जांच में सामने आया छांगुर का स्विट्जरलैंड कनेक्शन
Topics mentioned in this article