शीक ब्लैक जंपसूट में शानदार है पलक तिवारी का रेट्रो लुक

रेड कार्पेट मेमो में सिक्विन्ड ब्लैक जंपसूट में पलक तिवारी काफी स्टाइलिश लग रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बेहद ट्रेंडी हैं पलक तिवारी के आउटफिट्स

ब्लैक ड्रेस किसी भी सीज़न के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है. यह एक शानदार फैशन स्टेपल है जो हर किसी पर सूट करता है. सेलिब्रिटीज़ मूवी प्रमोशन, अवार्ड नाइट्स या शहर में कैजुअल आउटिंग के लिए अक्सर ब्लैक आउटफिट में नज़र आ जाते हैं. वहीं हाल ही में पलक तिवारी को रेट्रो शीक ब्लैक फुल-लेंथ जंपसूट में देखा गया था. उनका फिटेड जंपसूट, उनकी टोंड बॉडी पर काफी जच रहा था. इस जंपसूट में उनका अंदाज़ काफी स्टाइलिश लग रहा था. वहीं जंपसूट की सीक्विन्ड डिटेलिंग इसके फॉर्म-फिटिंग सिल्हूट से भी बेहतर थी. जंपसूट की स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके लुक को और खास बना रही थी. पलक तिवारी का ये जंपसूट स्टाइल वाकई शानदार है. 

शहर में पलक तिवारी

ग्लोबल स्पा अवार्ड्स 2022 के रेड कार्पेट के लिए, रेट्रो आउटफिट पर उनके मॉर्डन आउटफिट में सिल्वर लाइनिंग थी. वहीं पलक तिवारी का जंपसूट उनके लुक को और भी ज़्यादा खूबसूरत बना रहा था. उनका फ्लॉलेस कॉम्प्लेक्शन, क्लासिक आई मेकअप और ग्लॉसी लिप्स उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे. उन्होंने अपने बालों को बीच में से दो हिस्सों में बांटकर खुला रखा था. 

शहर में पलक तिवारी

पलक तिवारी को सिर्फ लुक्स का ही नहीं बल्कि हाइट का भी फायदा है. इसलिए जब वह लम्बी सिल्हूट चुनती हैं, तो आप उन्हें कभी अनदेखा नहीं कर सकते हैं. जहां पलक रेड कार्पेट पर ब्लैक जंपसूट पहने नज़र आईं, वहीं शहर के एक हिस्से में उन्हें ब्लैक को-ऑर्ड सेट में देखा गया. जिसमें लॉन्ग स्ट्रैपलेस टॉप और फ्लेयर्ड ट्राउज़र्स की मैचिंग जोड़ी शामिल थी.

Advertisement

Advertisement

फैशन के मामले में पलक तिवारी का नाम हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर है. अगर आप भी पलक तिवारी से फैशन गेम को पॉइंट पर रखना सीखना चाहती हैं तो अभी उनके इन लुक्स को फॉलो करें. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir Joins AAP: Liquor Scam में Kejriwal Jail गए, फिर भी ओझा सर के मन को क्यों भाए?
Topics mentioned in this article