मंगलवार को जारी एक नयी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 13.9 करोड़ से अधिक महिलाएं और लड़कियां अब गर्भनिरोधक के आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. महिलाओं और लड़कियों के प्रजनन अधिकारों का समर्थन करने वाले वैश्विक समूह ‘एफपी2020' द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में पिछले आठ वर्षों में परिवार नियोजन में हुई प्रगति का विवरण है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कम आय वाले 13 देशों में आधुनिक गर्भनिरोधक उपयोगकर्ताओं की संख्या 2012 के बाद से दोगुनी हो गई है और पिछले साल 12.1 करोड़ से अधिक अनपेक्षित गर्भधारण, 2.1 करोड़ असुरक्षित गर्भपात और 1,25,000 गर्भवती महिलाओं की मौत को रोका गया.
भारत में गर्भनिरोधकों के उपयोग के परिणामस्वरूप पिछले एक वर्ष में 5.45 करोड़ से अधिक अनपेक्षित गर्भधारण को रोका गया और 18 लाख असुरक्षित गर्भपात और 23,000 गर्भवती महिलाओं की मृत्यु टाल दी गई.