Oscars 2023: इस डिजाइनर की ऑफ शॉलडर ड्रेस में नजर आईं Deepika Padukone, रेड कार्पेट पर खींची सबकी नजर 

Oscars 2023: ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर लुई वितों की डिजाइर ड्रेस पहनें नजर आईं दीपिका पादुकोण. पूरे लुक ने बटोरीं सुर्खियां. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Deepika Padukone 95वें ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर दिखीं ब्लैक ऑफ शॉल्डर ड्रेस में. 

Oscars 2023: दीपिका पादुकोण इस साल ऑस्कर्स अवॉर्ड प्रजेंट करने वाली है. ऐसे में दीपिका अपने खास स्टाइलिश अंदाज में भला कैसे ना नजर आतीं. इस मौके के लिए दीपिका लुई वितों (Louis Vuitton) की कस्टम मेड डिजाइनर ड्रेस पहनी. दीपिका (Deepika Padukone) का ब्लैक गाउन ऑफ शॉल्डर है जिसके साथ साटिन के ग्लव्स भी हैं. अपने लुक को स्टाइल करते हुए दीपिका ने कार्टियर का स्टेटमेंट नेकपीस पहना. लुक को कंप्लीट करने के लिए दीपिका ने अपने बालों को ढीले लो बन में बांधा है. मेकअप को दीपिका ने लाइट ही रखा है. 

हालांकि, दीपिका का यह लुक लेडी गागा (Lady Gaga) के 2019 के ऑस्कर लुक से इंस्पायर्ड दिख रहा है. पॉप स्टार लेडी गागा ने बिल्कुल ऐसा ही ऑल ब्लैक विंटेज लुक ऑस्कर्स में कैरी किया था. लेडी गागा कि टिफनी की डायमेंड जूलरी भी कुछ-कुछ इसी तरह की थी. साथ ही, लेडी गागा के ब्लैक गाउन के साथ बी ग्लव्स थे. 

दीपिका के रेड कार्पेट लुक्स (Red Carpet Looks) की बात करें तो चाहे नैशनल हो या इंटरनैशनल, अवॉर्ड्स और इवेंट्स में पहुंची दीपिका के लुक्स अक्सर ही सुर्खियां बटोरन मं कामयाब होते हैं. कांस 2022 में दीपिका इस बलैक मटैलिक ड्रेस को पहने नजर आई थीं. दीपिका की इस ड्रेस में ब्लैक फर स्लीव्स थे और मैचिंग शॉल्डर गियर्स क के साथ पूरा लुक कंप्लीट हुआ था. मेकअप में दीपिका ने स्मोकी आई और न्यूड लिप शेड को चुना. 

Advertisement

वहीं, कांस के दूसरे लुक में दीपिका ने ब्लैक साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को सब्यासाची ने डिजाइन किया था. साड़ी के साथ दीपिका ने ब्लैक शिम्मरी स्लीवलेस ब्लाउज पहना. साथ ही, गोल्डन हैंडबैंड और काजल लगी आंखे पूरे लुक पर चार-चांद लगा रही थीं. 

Advertisement
Topics mentioned in this article