सेलेब ओरी के स्टाइलिश फोन कवर देखकर दंग रह जाएंगे आप, चलिए उनके स्टाइल से जानें लेटेस्ट ट्रेंड

Celebrity fashion : स्मार्टफोन को स्टाइल करने वाले केस स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर अपने आउटफिट और बॉलीवुड सेलेब्स से नजदीकियों के लिए पहचानें जाने वाल ओरी के फोन कवर्स का खास कलेक्शन देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Orry style : ओरी (Orry) उर्फ ओरहान अवत्रमणि के फोन कवर्स का खास कलेक्शन देखने लायक है.

Stylish And Unique Phone Cover: आज की लाइफस्टाइल (Lifestyle) में कई चीजे स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती हैं. अब बात कपड़ों और जूतों तक नहीं रही हैं. कभी वॉच तो कभी नेकपीस  स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में छा जाते हैं. आज की लाइफ में स्मार्टफोन सबसे जरूरी चीज है और स्मार्टफोन को स्टाइल करने वाले फोन केस (Phone case) स्टाइल स्टेटमेंट के रूप लेते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपने आउटफिट और बॉलीवुड सेलेब्स से नजदीकियों के लिए पहचाने जाने वाल ओरी (Orry) उर्फ ओरहान अवत्रमणि के फोन कवर्स का खास कलेक्शन देखने लायक है. आइए देखते हैं उनके कुछ खास फोन कवर्स…

टोस्ट पर बटर और एग वाला कवर

ओरी के फोन कवर कलेक्शन में कई तरह के फोन कवर शामिल हैं और वे अक्सर खास मोबाइल केस के साथ नजर आते हैं. देखिए जरा ये टोस्ट पर बटर और एग वाला कवर.

Advertisement

बनाना फोन केस

दिवाली की पार्टी में ओरी अपने बनाना फोन केस के साथ नजर आए थे और उन्होंने ईशा अंबानी के साथ तस्वीरें खिंचवाई थी. बनाना फोन केस में एक आधा छिला हुआ बनाना नजर आ रहा था.

Advertisement

Advertisement

फ्रॉग फोन केस

ओरी का यह हरे रंग का फोन केस बिलकुल फ्रॉग की तरह नजर आ रहा है. ओरी इस बिलकुल अलग तरह के फोन केस के साथ स्टाइल स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में बिलकुल कामयाब रहे हैं.

Advertisement

फ्राइंग लॉबस्टर

लाल रंग के इस फ्राइंग लॉबस्टर फोन केस साइज में काफी बड़ा है औश्र आसानी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. ओरी कई बार अपने इस फोन केस के साथ नजर आ चुके हैं.

Topics mentioned in this article