Zayn Malik New Look: सिंगर और वन डायरेक्शन (One Direction) के मेंबर रहे जै़न मलिक जिजी हदीद से ब्रेकअप (Zayn Malik Gigi Hadid break up) के बाद से ही सुर्खियों में लगातार बने रहे हैं. ज़ैन (Zayn Malik) ने हाल ही में अपना नया लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे देखते ही भारतीय फैंस ने कहा कि वे तो बिल्कुल कबीर सिंग लग रहे हैं. ज़ैन (Zayn Malik) की बढ़ी हुई दाढ़ी मूंछ बिल्कुल वैसी ही दिख रही है जैसी फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने रखी थी. फैंस के ज़ैन को कबीर सिंह (Kabir Singh) कहने की एक वजह ये भी थी कि जिस तरह फिल्म में कबीर का लुक अपने ब्रेकअप के बाद बदला था उसी तरह ज़ैन का लुक भी अपने ब्रेकअप के बाद ही इस तरह का हुआ है.
लोग ब्रेकअप के बाद क्यों बदलते हैं अपना लुक | Why People Change Their Looks After a Break Up
1. नया महसूस करने के लिएब्रेकअप के बाद लोग नया महसूस करना चाहते हैं. पार्टनर के जिंदगी से जाने के बाद उनके लिए कई चीजें बदल जाती हैं इसीलिए वे सोचते हैं कि जब कुछ चीजें बदल रही हैं तो क्यों ना सबकुछ ही बदल जाए और एक नई शुरुआत हो. इसमें सबसे पहले वे अपनी पुरानी पर्सनालिटी और लुक को बदलते हैं.
कई बार लोग ब्रेकअप के बाद ऐसा लुक रखते हैं जो वे रिलेशनशिप में रहते हुए कभी नहीं रख पाते. ऐसा वे आजादी की भावना महसूस करने के लिए करते हैं. जैसे कई बार लड़कियों के बॉयफ्रेंड्स उन्हें रिलेशनशिप के दौरान कहते हैं कि वे उन्हें लंबे बालों में ही अच्छी लगती हैं. इसलिए ब्रेकअप के तुरंत बाद वे लड़कियां सबसे पहले अपने बाल कटवा लेती हैं.
यादें कई बार इंसान को अतीत में जकड़े रहती हैं. इन यादों को पीछे छोड़ने के लिए वे अपनी पुरानी पहचान को भी पीछे छोड़ना बेहतर समझते हैं.
आपने ये तो खूब सुना होगा कि जिम का आधा बिजनेस तो ब्रेकअप हुए या धोखा खाए लोगों की वजह से ही चल रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रेकअप के बाद कई बार लोग पहले से कई ज्यादा फिट, सुंदर और स्टाइलिश नजर आना चाहते हैं.
लोग अपना लुक इस कारण से इसलिए बदलते हैं कि जब उनका एक्स उन्हें नए और बेहतर लुक में देखे तो उसे पछतावा हो कि आखिर उसने ब्रेकअप क्यों किया. बॉलीवुड की कई फिल्में तो इस थीम पर बनकर हिट भी खूब हुई हैं.
6. दुख के चलतेकई बार लोगों का लुक अनचाहे ही बदल जाता है. ये बदला हुआ लुक अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी. दुख में खाना कम या ज्यादा खाने से मोटे या पतले हो जाना, बालों का बढ़ना या झड़ना और नए लाइफस्टाइल को अपना लेने से भी लोगों का लुक काफी बदल जाता है.