मच्छर के काटने से हो गई हैं परेशान तो, घर में लगा लें ये पौधा, कोसो दूर रहेंगे Mosquitos

Home remedy : आज हम आपको यहां पर एक ऐसे पौधे के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके घर के आस पास मच्छर फटेकेंगे भी नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mosquitos home remedy : मच्छरों को भगाने के लिए ओडोमास पौधे को सिट्रोनेला के पौधे के नाम से भी जाना जाता है.

Mosquitos home remedy : बारिश के बाद होने वाले जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसके चलते डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का कहर शुरू हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर एक ऐसे पौधे के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके घर के आस-पास मच्छर फटेकेंगे भी नहीं. असल में हम ओडोमास प्लांट के बारे में बात करने वाले हैं. इस पौधे के बारे में इंस्टाग्राम पेज chalo_bagwani_kare पर बताया गया है.

मच्छर भगाने वाला पौधा

मच्छरों को भगाने के लिए ओडोमास पौधे को सिट्रोनेला के पौधे के नाम से भी जाना जाता है. इन पौधों की ऊंचाई ज्यादा नहीं होती है, इसलिए इन्हें घर के आंगन में भी लगा सकते हैं. इन पौधों की खासियत होती है कि इन्हें रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती. कम पानी में भी यह पौधे अच्छी  ग्रोथ करते हैं. 

अगर आप इनके पत्तों को शरीर पर रगड़ लें या इसके तेल का उपयोग कर लीजिए तो मच्छर दूर भाग जाते हैं. इसके तेल का उपयोग कई बीमारियों में किया जाता है. इसके अलावा पत्तों का इस्तेमाल चीजों को सुगंधित बनाने की लिए भी किया जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China के Three Gorges Dam ने कैसे पृथ्वी के घूमने की गति कम कर दी? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article