नुसरत भरुचा का फ्यूजन स्टाइल फैन्स को बना रहा दीवाना

नुसरत भरूचा एक बार फिर अपने शानदार स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज से फैन्स को दीवाना बनाती नज़र आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नुसरत भरुचा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का फैशन सेंस कमाल का है. एक्ट्रेस अपने शानदार स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान हमें ट्रेडिशनल लुक की जरूरत होती है और ऐसे में नुसरत हमें मेजर फैशन इंस्पिरेशन दे रही हैं. नुसरत ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने एम्ब्रॉइडरीड पीकॉक प्रिंटेड काफ्तान जैकेट, ब्लैक फ्रिंज वाला स्टेटमेंट ब्लाउज़ और स्ट्रेट पैंट पहनी थी. यह आउटफिट फैशन डिजाइनर नुपुर कनोई के शीशा 2022-23 कलेक्शन का था. नुसरत भरूचा ने पहनावे को स्टेटमेंट नेकलेस के साथ एक्सेसराइज़ किया. अपने बालों को खुला छोड़ते हुए नुसरत ने न्यूड टॉन्स और लाइट कोहल-रिमेड आईज का चयन किया.

पिंक साड़ी में नुसरत भरूचा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. एक अवॉर्ड इवेंट के लिए उन्होंने एक हॉट पिंक साड़ी पहनी, जिसमें स्टीक गोटा बॉर्डर था. उन्होंने इसे एक सिमिलर कलर के ब्लाउज के साथ टीम्ड किया, जिसमें एक डीप वी नेकलाइन और बैलून स्लीव्स थी. ग्रीन स्टोन्स से बना यह गोल्डन नेकलेस एथनिक वियर के साथ परफेक्ट लग रहा था.

दिन बड़ा खराब गुज़र रहा है? इसे बदलने के लिए नुसरत भरूचा यहां हैं. इस हॉट पिंक ड्रेप में सिल्वर बॉर्डर था. नुसरत ने एक स्ट्रैपी एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ चुना, जो साड़ी के साथ परफेक्ट मैच था. एक्सेसरीज़ के लिए उन्होंने ऑक्सीडाइस्ड झुमका की एक जोड़ी और एक स्टेटमेंट ब्रेसलेट पहना. मेकअप के लिए उन्होंने न्यूड पिंक पिक, ब्लश्ड चीक्स और विंग्ड आई-लाइनर का ऑप्शन चुना. 

नुसरत भरूचा ने फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में जलवा बिखेरा. उन्होंने काउल नेक स्ट्रैपी क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट स्कर्ट पहनी थी. एसेंबल में लार्ज फ्लॉरल और लीफ प्रिंट थे. ग्लास डैंगलर्स की एक जोड़ी आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच थी.

कुछ वक्त पहले नुसरत भरूचा येलो प्रिंटेड जंपसूट में नज़र आईं थीं. सटल हुप्स और पिंक-ब्लश मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

नुसरत भरूचा ने हमें हमारे फेस्टिव वॉर्डरोब के लिए कई टिप्स दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो, लेने पहुंची Honeypreet Insan | Breaking News
Topics mentioned in this article