हर हफ्ते काटते हैं नाक के बाल? डर्मेटोलॉजिस्ट से जान लें ऐसा करना चाहिए या नहीं, Nose Hair के साथ कभी न करें ये बड़ी गलती

Nose Hair Removal: क्या आपको भी नाक के बालों के चलते शर्मिंदा होना पड़ता है? अगर हां, तो आइए स्किन के डॉक्टर से जानते हैं इस कंडीशन में क्या करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नाक के बाल साफ करते हुए कभी न करें ये बड़ी गलती

Nose Hair Removal: शरीर के अलग-अलग अंगों पर हेयर ग्रोथ होना एक आम बात है. हालांकि, कई लोग नाक से बाहर निकले बालों को देखकर शर्मिंदगी महसूस करते हैं. ऐसे में वे समय-समय पर पार्लर या सैलून जाकर वैक्सिंग की मदद से इन्हें वैक्स करा लेते हैं. इससे अलग कुछ लोग घर पर ही ट्विजर्स की मदद से नाक के बाल साफ करने लगते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है? आइए स्किन एक्सपर्ट से जानते हैं इस सवाल का जवाब.

कान में कनखजूरा घुस जाए तो क्या करें? योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन के डॉक्टर बताते हैं,  नाक के अंदर मौजूद बाल हमारी बॉडी के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं. आसान भाषा में कहें, तो ये छोटे-छोटे बाल धूल, गंदगी, बैक्टीरिया और एलर्जी पैदा करने वाले कणों को हमारी सांस के साथ नाक के अंदर जाने से रोकते हैं. यानी ये बाल सीधे तौर पर शरीर को बीमारियों से बचाते हैं. ऐसे में इन्हें हटाना, शरीर के नेचुरल फिल्टर सिस्टम को कमजोर करने जैसा है.

कभी न करें ये बड़ी गलती 

डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, खासकर वैक्सिंग या ट्विजर से बाल उखाड़ना खतरनाक हो सकता है. इससे नाक के अंदर स्किन में छोटे-छोटे घाव हो सकते हैं, जहां बैक्टीरिया आसानी से घुस सकते हैं और इंफेक्शन हो सकता है. नाक का अंदरूनी हिस्सा बहुत सेंसिटिव होता है और वहां इंफेक्शन जल्दी फैल सकता है, जो कभी-कभी गंभीर भी हो सकता है.

फिर क्या करें?

अगर आपके बाल बहुत घने या बड़े हैं, ये आपको अनहाइजेनिक लगते हैं या इसके चलते शर्मिंदगी होती है, तो आप इन्हें ट्रिम कर सकते है. डर्मेटोलॉजिस्ट बताते हैं, नाक के बालों को पूरी तरह हटाने की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए छोटी और साफ कैंची लें और बालों को हल्का-हल्का ट्रिम कर लें, किसी भी कंडीशन में बालों को जड़ से नहीं निकालें. यह तरीका सबसे सेफ और असरदार हो सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: जहां 7 बच्चों की मौत से पसरा था मातम, वहीं VIP मूवमेंट के लिए बनाई सड़क
Topics mentioned in this article