Nora Fatehi का ये बीच लुक आप करेंगी फॉलो तो हर कोई देखते ही कहेगा ये हुस्न परी कहां चली...

Nora bikini look : आजकल नोरा बीच हॉलीडे पर मॉरीशस गई हुई हैं, जहां से वो एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटो अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट करती रहती हैं जिसने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Mauritius में छुट्टिया मना रहीं नोरा ने ब्लैक बिकनी स्ट्रैपलेस टॉप के साथ फोटो साझा की है.

Nora Fatehi Beach holiday : नोरा फतेही इन दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कभी जिम के बाहर तो कभी किसी रियल्टी शो के जज के रूप में. वो जहां भी रहती हैं अपनी स्टाइलिश अवतारों से लोगों को अपनी ओर खींच ही लेती हैं. आजकल तो वो बीच हॉलीडे मॉरीशस गई हुई हैं, जहां से वो एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटो अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट करती रहती हैं, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है. जिस पर आपको भी एक नजर दौड़ा लेनी चाहिए.

नोरा फतेही का बीच हॉलीडे लुक

मॉरीशस में छुट्टिया मना रहीं नोरा ने ब्लैक बिकनी स्ट्रैपलेस टॉप के साथ नीले रंग की डेनिम पहने फोटो साझा की है, अपने प्रशंसकों के साथ जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस ड्रेस के साथ नोरा ने आखों पर काले रंग का गॉगल भी पहन रखा है, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है.

Advertisement

Advertisement

यही नहीं एक और लुक उनका लोगों को पसंद आया जिसमें उन्होंने गुलाबी रंग का बिकनी टॉप पहना हुआ है जिसे भी नोरा ने नीले रंग के शॉर्ट डेनिम के साथ पेयर किया हुआ है. इसमें आप देख सकते हैं कैसे वह बीच पर डांस करते हुए छुट्टियों का मजा उठा रही हैं. उनकी मस्ती देखकर आपको भी उनके उनके साथ नाचने का मन जरूर करेगा. 

Advertisement

How SmartWatches Are Made in India Ft. Noise: ऐसे बनती हैं स्मार्टवॉच!
 


 

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: औरंगजेब की लड़ाई, यूपी में गहराई | UP Politics | CM Yogi | NDTV India
Topics mentioned in this article