व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में नोरा फ़तेही ने बनाया फैंस को अपना दीवाना

हमेशा की तरह नोरा फ़तेही थाई-हाई फ्लोरल ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही थीं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नोरा फ़तेही इस फुल फैशन ब्लूम में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं

सीजन जो भी हो, नोरा फतेही हर सीजन में अपना लुक काफी स्टाइलिश रखती हैं, साथ ही फैंस को भी उनका हर लुक काफी पसंद आता है. नोरा फतेही हर लुक में गॉर्जियस लगती हैं, अब चाहे वह किसी इवेंट का लुक हो या फिर उनके किसी रियलिटी शो का. इस बार भी जब वह स्पॉट हुईं, तो उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज़ से सबके होश ही उड़ा दिए. उनकी व्हाइट स्ट्रेपी फ्लोरल ड्रेस, उन पर बेहद खूबसूरत लग रही थी. नोरा फतेही की यह ड्रेस उनकी समर डायरी ऑफ स्टाइल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. प्लंजिंग नेकलाइन और साइड में स्लिट से लेकर सब उन पर काफी स्टाइलिश लग रहा था. इस फ्लोरल ड्रेस पर इंग्लिश रोजेज का डिज़ाइन, इस ड्रेस को ओर भी अट्रैक्टिव बना रहा था. इसी के साथ नोरा अपने हर लुक को एक डिज़ाइनर टच ज़रूर देती हैं, वहीं नोरा ने स्लिंकी व्हाइट हील्स और 5.2 लाख रूपए का लेडी डिओर हैंडबैग कैरी किया, जो उनके इस पूरे लुक को ओर भी ज़्यादा स्टाइलिश और डिज़ाइनर बना रहा था. 

नोरा फतेही शहर में स्पॉट हुईं 

नोरा फतेही हमेशा से ही काफी स्टाइलिश रही हैं साथ ही वह हमेशा अपने फैंस को इम्प्रेस करने का कोई भी चांस नहीं छोड़तीं. और जहां तक उनके फ्लोरल ड्रेसेस की बात है, तो वह उन्हें दुबई में छुट्टियां मनाने के लिए भी ले जाती हैं. उनकी सभी ड्रेसेस काफी ज़्यादा स्टाइलिश होती हैं, लेकिन जब उन्होंने ये फ्लोरल ड्रेस कैरी की तो मानों, उन्होंने सबका दिल ही जीत लिया. ये बात तो हम सब जानते हैं, कि नोरा फतेही को स्टाइल और फैशन में कोई नहीं हरा सकता. 

Advertisement

क्या आपको भी ऐसा लगता है, कि उन्हें फ्लोरल प्रिंट बेहद पसंद है ? इस ड्रेस में भी नोरा फतेही काफी गॉर्जियस लग रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

नोरा फतेही का समर स्टाइल और फैशन उनके फैंस को बेहद पसंद है, साथ ही वह किसी भी सीजन के आउटफिट में खूब जचती हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi EV Policy 2024: CNG ऑटो, पेट्रोल बाइकें...जानें दिल्ली के EV पॉलिसी ड्राफ्ट में क्‍या-क्या?
Topics mentioned in this article