येलो बॉडीकॉन ड्रेस में नोरा फतेही का गॉर्जियस लुक देख फैंस हुए उनके दीवाने

नोरा फतेही इस शानदार येलो बॉडीकॉन में काफी स्टनिंग लग रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
येलो बॉडीकॉन में नोरा फतेही का स्टाइलिश लुक

कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा सीजन है, नोरा फतेही हर सीजन में अपने आउटफिट को स्टाइलिश लुक देना नहीं भूलतीं. थोड़ा सा "नोरा टच" किसी भी आउटफिट को प्रो लेवल पर ले जाता है. नोरा फतेही की येलो बॉडीकॉन ड्रेस इस बात का प्रूफ है, कि एक सिंपल सी ड्रेस को भी कैसे स्टाइलिश बनाया जाए. नोरा हर बार अपने फैंस को अपना दीवाना बनाने में सबसे आगे रहती हैं, और इस बार भी डीवा खूबसूरत येलो बॉडीकॉन मिडी ड्रेस में नज़र आईं हैं. नोरा फतेही अपने हर आउटफिट को ट्रेंडी और स्टाइलिश रखती हैं. उनकी शानदार बॉडीकॉन मिडी में एक स्ट्रैपी पैटर्न के साथ नेकलाइन है, जो उस ड्रेस पर काफी अट्रैक्टिव लग रही है. उनके फ्रिंज्ड बैंग्स और खुले बाल इस आउटफिट के साथ पूरी तरह से मैच कर रहे हैं, और उनका सटल मेकअप हमेशा की तरह बिल्कुल परफेक्ट है. 

नोरा फतेही का स्टाइल और फैशन हम सबको बेहद पसंद है. उनका 'नोरा टच' हर आउटफिट को एक परफेक्ट लुक देते है. डीवा नोरा फतेही एक ऑल-ग्लैम आउटफिट में नज़र आईं, उन्होंने डिजाइनर फ़राज़ मनान का आउटफिट कैरी किया था. ये पूरा आउटफिट एंब्रॉयडरी से बना था. इस आउटफिट में स्ट्रेट स्कर्ट, बस्टियर टॉप, पैडेड शोल्डर के साथ क्रॉप केप-स्टाइल जैकेट शामिल था. उन्होंने इस आउटफिट के साथ सटल मेकअप कैरी किया, जो इस आउटफिट पर परफेक्ट लग रहा था, वहीं फ्रिंज्ड बैंग्स और अपने बालों को एक पोनीटेल में बांध कर उन्होंने अपने लुक को ग्रेस दिया. नोरा फतेही इस ड्रेस में ओर भी ज़्यादा ग्लैमरस लग रही थीं. 

Advertisement
Advertisement

शाइनी आउटफिट हमेशा से नोरा फतेही के वॉर्डरोब का हिस्सा रहा है, और वह सचमुच किसी भी आउटफिट में अपने लुक्स से जान डाल सकती हैं. इस बार वह डीप ब्लू कलर के ब्लिंग आउटफिट में काफी अमेजिंग लग रही थीं. हमेशा की तरह नोरा की ये डीप ब्लू टू-पीस ड्रेस काफी अट्रैक्टिव लग रही थी. आउटफिट में फुल स्लीव क्रॉप टॉप और थाइ हाई स्लिट के साथ कटआउट स्कर्ट थी. इस ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूट्रल ग्लैम मेकअप लुक रखा और अपने बालों को एक पोनीटेल में बांध कर, अपना ये परफेक्ट लुक कम्पलीट किया. इस ड्रेस में नोरा फतेही हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'घुस जाओ और खत्म कर दो सबको' पूर्व राजनयिक को US से क्या Message मिला
Topics mentioned in this article