नोरा फतेही की इस चोटी की कीमत है 2.5 लाख रुपये, VIDEO में खुद ही देखिए

'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के गाने 'गर्मी' के लिए नोरा फतेही (Nora Fatehi) के हेयरस्टाइल पर 2.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नोरा फतेही के 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में हेयरस्टाइल पर खर्च हुए 2.5 लाख रुपये
मुंबई:

एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के गाने 'गर्मी' से सच में माहौल में गर्मी ला दी है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि फिल्म में एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल पर 2.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं. नोरा ने कहा, "जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब हमें दुबई में पोनीटेल कस्टम के बारे में पता चला."

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे और मार्सेलो (बाल और मेकअप स्टाईलिस्ट) को एक ऐसा मैन्यूफैक्चरर मिला, जिसने मेरी मांग के अनुरूप पोनीटेल बनाया. हम चाहते थे कि श्रद्धा के साथ फेस-ऑफ दृश्य के शूट के दौरान पोनीटेल लंबी और मोटी हो, जिससे अच्छा प्रभाव पड़े."

नोरा की पोनीटेल बनाने के लिए मनुष्य के 500 ग्राम वास्तविक बालों का इस्तेमाल किया गया था.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच देश के अन्न भंडार पर Agriculture Minister Shivraj Singh ने दी अपडेट