अविवाहित जोड़ों के लिए कमरा नहीं, OYO ने साझेदार होटलों के लिए चेक-इन नीति बताई

OYO Check In Policy: संशोधित नीति के तहत सभी जोड़ों को चेक-इन के समय रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा जिसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
OYO ने अपनी पॉलिसी में किए कुछ बदलाव.
नई दिल्ली:

पार्टनर होटलों के लिए OYO की संशोधित नीति पर विवाद बढ़ने पर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने रविवार को कहा कि इस पहल का उद्देश्य परिवारों, छात्रों, व्यापारियों, धार्मिक और अकेले यात्रा करने वालों को सुरक्षित अनुभव प्रदान करना है. इससे पहले मेरठ से शुरुआत करते हुए OYO ने अपने साझेदार होटलों को तत्काल प्रभाव से इस निर्देश को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था और फीडबैक के आधार पर ट्रैवल बुकिंग प्रमुख इसे अन्य शहरों में भी लागू कर सकता है.

करी पत्ते नहीं बल्कि इस फल के पत्ते खाने पर दूर होगी मुंह की बदबू, सुबह चबाएंगे तो सेहत को मिलेंगे कई फायदे

संशोधित नीति के तहत सभी जोड़ों को चेक-इन के समय रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा जिसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है. OYO ने स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के अनुरूप अपने साझेदार होटलों को अपने विवेक के आधार पर युगल बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है.

एक बयान में कंपनी ने कहा कि ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "जबकि हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता और निजी स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, हम उन सूक्ष्म बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी भी पहचानते हैं, जहां हम काम करते हैं. हम समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करते रहेंगे."

उन्होंने कहा, "यह पहल पुरानी धारणा को बदलने और खुद को परिवारों, छात्रों, व्यापारियों, धार्मिक और अकेले यात्रा करने वालों के लिए सुरक्षित अनुभव प्रदान करने वाले ब्रांड के रूप में पेश करने के OYO के कार्यक्रम का एक हिस्सा है."

इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को लंबे समय तक ठहरने और दोबारा बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करना तथा ग्राहकों का विश्वास और वफादारी बढ़ाना है.

Advertisement

पिछले साल सितंबर में OYO की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज ने निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन से 525 मिलियन डॉलर के नकद सौदे में अमेरिका और कनाडा में लगभग 1,500 सुविधाओं के साथ मोटेल 6 और स्टूडियो 6 श्रृंखला का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी.

दो बजट लॉजिंग श्रृंखलाओं की मूल कंपनी जी6 हॉस्पिटैलिटी के अधिग्रहण के साथ, OYO अमेरिका और कनाडा के आतिथ्य उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी बन जाएगी, जिस पर पहले से ही भारतीय अमेरिकियों का प्रभुत्व है.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
HMPV Virus: France में सामने आया Mpox वैरिएंट का पहला मामला | Monkeypox| Mpox Causes | Mpox Symptoms
Topics mentioned in this article