शरारा सेट में निक्की तंबोली का फेस्टिव स्टनिंग लुक

निक्की तंबोली का ये एम्ब्रॉयडरी आइवरी शरारा सेट फेस्टिवल सीजन के लिए एक दम परफेक्ट है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शरारा सेट में निक्की तंबोली का फेस्टिव स्टनिंग लुक

देश में गणेश चतुर्थी के साथ फेस्टिव सीजन 2022 शुरू हो गया है और यह फेस्टिवल सीजन अपने साथ स्पार्कल, ग्लिटर और एथेनिक फैशन लेकर आते हैं. बॉलीवुड डीवाज़ शानदार लहंगे, चोली, ड्रेप्स और कुर्ते में सबका दिल जीत रही हैं, वहीं एक बॉलीवुड डीवा ऐसी हैं, जो हमें शरारा सेट में इंस्पिरेशन दे रही हैं. वह कोई और नहीं बल्कि निक्की तंबोली हैं. निक्की तंबोली ने डिजाइनर लेबल रिद्धिमा कोलारे का ये शानदार एम्ब्रॉयडरी कुर्ता चूज किया, जिसमें स्पेगेटी स्ट्रैप, एक प्लंजिंग नेकलाइन, ज़री का काम और कुर्ते पर गोल्डन फ्लोरल डिज़ाइन बना था. उन्होंने हैवी वर्क वाले कुर्ते को शरारा बॉटम्स के साथ फ्लोई शिफॉन में पेयर किया, जिसमें काफी फॉल और प्लीट्स थे. अपने खूबसूरत कर्ल बालों को खुला छोड़ते हुए, उन्होंने ग्लिटरी आईज के साथ ग्लैम मेकअप कैरी किया. वहीं अच्छी तरह से कंटूर किए हुए चीक्स और ग्लॉसी लिप्स के साथ, उन्होंने अपना ये फेस्टिव सीजन लुक कम्पलीट किया. वह इस फेस्टिव सीजन लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

हम सब जानते हैं, कि निक्की तंबोली कितनी स्टाइलिश हैं. वह अपना हर आउटफिट काफी स्टाइलिश अंदाज़ में कैरी करती हैं, साथ ही इस बार उन्होंने मैटेलिक नियॉन ड्रेप में एक मॉडर्न ट्विस्ट दिया है. यह मैटेलिक साड़ी काफी बोल्ड है, लेकिन ये प्री-ड्रेप्ड साड़ी निक्की पर काफी स्टनिंग लग रही थी. उन्होंने इस साड़ी को ओर भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए, इस साड़ी के साथ स्ट्रैपी मल्टी-कलर ब्लाउज़ कैरी की, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन, नियॉन अंडर बेल्ट और स्ट्रैप्स थे. निक्की तंबोली को ये साड़ी काफी सूट कर रही थी, साथ ही खुले बालों के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप लुक रखा, जो इस साड़ी पर पूरी तरह से परफेक्ट लग रहा था. 

Advertisement

Advertisement

हाल ही में हुए एक शूट में निक्की तंबोली को एक बार फिर डिज़ाइनर सुकृति और आकृति के शानदार एथेनिक वियर पीस में देखा गया. स्ट्रैपी कुर्ते में स्ट्रैप पर सेक्विन वर्क था, जिसके साथ फ्रिंज जैसे अलंकरण जुड़े हुए थे. व्हाइट कुर्ते में सीक्विन्ड मोटिफ्स के साथ एक प्लंजिंग नेकलाइन थी, साथ ही व्हाइट शिफॉन दुपट्टे में मल्टी-कलर्ड बीडवर्क से ये आउटफिट ओर भी ज़्यादा अट्रैक्टिव लग रहा था. निक्की ने आउटफिट को एक्सेसरी के साथ मैच करने के लिए डैंगलिंग इयररिंग्स कैरी किए. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और रोजी मेकअप और पिंक लिप ग्लॉस के साथ अपना ये एथनिक लुक कम्पलीट किया. 

Advertisement
Advertisement

वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक, निक्की तंबोली हर लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं. क्या आप भी बुकमार्क करेंगे निक्की तंबोली के इन फेस्टिव लुक्स को?

Featured Video Of The Day
Basant Panchami Mahakumbh Amrit Snan: Action में CM Yogi,अधिकारियों को दे रहे हैं जरूरी दिशा निर्देश
Topics mentioned in this article