New Year 2026: नए साल पर इन 5 तरीकों से करें घर की सजावट, कम खर्चे में बन जाएगा पार्टी वाला माहौल

New Year 2026 Decoration Ideas: आज हम आपको डेकोरेशन के कुछ ऐसे 5 आसान और क्रिएटिव आइडियाज बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर को 'पार्टी रेडी' लुक दे सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और घर की रौनक भी बढ़ जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नए साल पर घर को कैसे सजाएं?
Freepik

New Year 2026 Decoration Ideas: साल 2025 खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और सभी लोग नए साल के जश्न में जुट गए हैं. कुछ लोग अपने परिवार-दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो कई लोग हाउस पार्टी करने का सोच रहे हैं. अगर इस साल आप भी घर पर ही रहकर पार्टी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको डेकोरेशन के कुछ ऐसे 5 आसान और क्रिएटिव आइडियाज बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर को 'पार्टी रेडी' लुक दे सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और घर की रौनक भी बढ़ जाएगी. 

यह भी पढ़ें: New Year 2026: घर पर ही कैसे मनाएं नए साल का जश्न? ये हैं 4 सबसे मजेदार तरीके, यादगार हो जाएगा सेलिब्रेशन

1. फेरी लाइट्स का करें इस्तेमाल

न्यू ईयर के मौके पर आप घर को फेरी लाइट्स की मदद से सजा सकते हैं. इन्हें आप परदों, बालकनी, शेल्फ या दरवाजे के फ्रेम पर सजाकर घर को खूबसूरत बना सकते हैं. खासकर वार्म व्हाइट लाइट तुरंत ही घर में त्योहार जैसा माहौल बना देती है, और इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती. चाहे पार्टी हो, त्योहार हो या सिर्फ मूड बदलना हो, ये लाइट्स हर मौके के लिए परफेक्ट हैं.

2. गुब्बारों से करें सजावट

आप अपने घर को सजाने के लिए गुब्बारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए मेटैलिक, ब्लैक, सिल्वर और गोल्डन रंग के गुब्बारे इस्तेमाल करें. ये कलर पार्टी को ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देने में मदद करते हैं. इसके अलावा आप गुब्बारों के साथ फेरी लाइट्स या रिबन भी जोड़ सकते हैं. सजावट को पूरा करने के लिए एक आप "Hello 2026" वाले बैलून भी खरीद कर ला सकते हैं.

यह भी देखें: घर पर कर रहे हैं New Year Party? तो Home Decoration को बनाएं सबसे अलग और शानदार, सब कहेंगे- पार्टी हो तो ऐसी

3. फोटो वॉल बनाएं

घर को डेकॉरेट करने के लिए आप फोटो वॉल भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप 2025 के अपने कुछ पसंदीदा पलों की तस्वीरें प्रिंट कर लें और एक छोटी सी दीवार या बोर्ड पर सजाएं. यह सजावट न केवल बजट-फ्रेंडली है, बल्कि यादों से भरी होगी. आप चाहें तो फोटो वॉल को फेरी लाइट्स, रंगीन फ्रेम या गुब्बारों से सजाकर और आकर्षक बना सकते हैं.

4. हैंडरिटन न्यू ईयर नोट्स

नए साल की सजावट में एक बेहद प्यारा और बजट-फ्रेंडली आइडिया है हैंडरिटन न्यू ईयर नोट्स. इसके लिए आप छोटे-छोटे नोट्स पर शुभकामनाएं, कोट्स या मजेदार मैसेज लिखकर घर के अलग-अलग कोनों में टांग सकते हैं. इसके अलावा आप इन्हें डाइनिंग टेबल, गिफ्ट पैक, गुब्बारों के साथ या फोटो वॉल के पास भी लगा सकते हैं. यह तरीका बिना ज्यादा खर्च किए पार्टी को खास बनाने का शानदार तरीका है.

Advertisement
5. फूलों से करें सजावट

घर को सजाने के लिए आप फूलों के गुलदस्ते और हरे-भरे पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये न केवल जगह को आकर्षक बनाते हैं, बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी भी लाते हैं. सजावट के लिए सफेद, पीले और पेस्टल रंगों के फूल सबसे अच्छे माने जाते हैं. साथ ही आप फूलों के साथ फेरी लाइट्स या रंगीन रिबन भी लगा सकते हैं, इससे घर को स्टाइलिश लुक भी मिल जाएगा.

Featured Video Of The Day
'बदतमीजी से जश्न...' New Year को लेकर मौलाना बरेलवी का विवादित बयान | BREAKING NEWS