New Year 2025: अलमारी में पड़ी है वाइट ड्रेस तो न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसे करें स्टाइल, सेलेब्रिटीज से लें इंस्पिरेशन

New Year Looks: नए साल पर वाइट ड्रेसेस बेहद फैशनेबल लगती हैं. आप भी वाइट ड्रेस पहनने के बारे में सोच रही हैं तो यहां दिए सेलेब्रिटी लुक्स से आइडिया ले सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Year White Dress Looks: सेलेब्स की तरह आप भी कैरी कर सकती हैं वाइट ड्रेसेस. 

New Year 2025: नए साल की पार्टी में कुछ कलर्स बेहद क्लासी लगते हैं. ब्लैक, वाइट, ग्रीन और रेड ही नए साल की वाइब देते हैं. ऐसे में लड़कियों की यही कोशिश रहती है कि वे इनमें से ही किसी कलर के आउटफिट्स पहनें. लेकिन, कई बार हमारे वॉर्डरोब में ही इन कलर्स की ड्रेसेस पड़ी रहती हैं लेकिन उन्हें स्टाइल कैसे करना है यह समझ नहीं आता. अगर आपकी अलमारी में भी कोई वाइट ड्रेस (White Dress) पड़ी है तो यहां जानिए किस तरह उसे स्टाइल किया जा सकता है. आप सेलेब्रिटीज के लुक्स से आइडिया और इंस्पिरेशन ले सकती हैं. 

New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी में आप पर खूब जंचेंगे एक्ट्रेसेस के ये स्टाइलिश लुक्स, ले लीजिए आइडिया 

न्यू ईयर के लिए वाइट ड्रेस लुक्स | White Dress Looks For New Year 

तृप्ति डिमरी की तरह अगर आपके पास वाइट बैंडेज ड्रेस है तो उसे आप भी तृप्ति की ही तरह स्टाइल कर सकती हैं. तृप्ति ने इस ड्रेस को स्टाइल करने के लिए गोल्डन ब्रेस्लेट पहना है. साथ ही मैचिंग इयरिंग्स कैरी किए हैं. वाइट के साथ गोल्डन का कोंबिनेशन खूब फब रहा है. वहीं, तृप्ति ने इस वाइट ड्रेस के साथ पीच मेकअप किया है और लुक कंप्लीट किया है. 

Advertisement

बनिता संधू (Banita Sandhu) पेरिस में गौरव गुप्ता की डिजाइन की हुई ड्रेस पहने नजर आई थीं. इस लोंग शिम्मरी वाइट ड्रेस का मर्मेड स्टाइल इसे और खास बना रहा है. इस ड्रेस को बनिता ने सिंपल मेकअप और स्ट्रेट बालों के साथ स्टाइल किया है. बनिता ने इस ड्रेस के साथ किसी तरह की जूलरी कैरी नहीं की है जिससे पूरा फोकस ड्रेस पर आकर ही रुक रहा है. 

Advertisement
Advertisement

कृति सेनन की ही तरह आपके पास भी फ्रिंजेस वाली वाइट ड्रेस है तो न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) के लिए उसे बाहर निकाल लें. कृति ने हाल्टर नेक की इस ड्रेस के साथ वाइट बूट्स पहने हैं. ड्रेस को एक्सरसराइज करते हुए कृति ने चंकी गोल्डन ब्रेसलेस पहना है और छोटे से गोल्डन स्टड्स कानों में डाले हैं.

Advertisement

अगर आपके पास वाइट ड्रेस ना हो तो आप शारवरी वाघ की तरह वाइट टॉप को स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं. देखने वालों को यह आउटफिट ड्रेस ही लगेगा. शार्वरी ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले वाइट टॉप को रोज गोल्ड स्कर्ट के साथ पेयर किया है. इस स्कर्ट और टॉप में शारवरी ग्रेसफुल लग रही हैं. मेकअप को शारवरी ने ग्लॉसी रखा है. पिंक चीक्स और पीच कलर की लिपस्टिक के साथ शारवरी ने मेकअप लुक कंप्लीट किया है. 

खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की तरह ही लोंग वाइट ड्रेस को न्यू ईयर पार्टी की तरह आप भी स्टाइल कर सकती हैं. अपनी स्क्वेयर नेक वाली स्ट्रैपी वाइट ड्रेस के साथ खुशी ने लेयर्ड नेकलेस पहने हैं. साथ ही, कानों में स्टड्स, हाथों में घड़ी और ब्रेसलेट पहनकर ड्रेस को एक्सरसराइज किया है. इस ड्रेस के साथ खुशी ने स्मोकी आई लुक चुना है.

Featured Video Of The Day
Virendra Sehwag और पत्नी Aarti Ahlawat के रिश्ते में दरार? Divorce की अटकलें तेज | Sehwag Divorce
Topics mentioned in this article