How to celebrate new year 2025 : पुराने साल के जाने और नए साल के आने में केवल 2 दिन बचे हैं. ऐसे में लोगों ने नए साल की तैयारियां और तेज कर दी है. किसी का दोस्तों के साथ क्लब में पार्टी करने का प्लान है, तो कोई फैमिली या फिर फ्रेंड के साथ वैकेशन पर निकल रहा है. तो वहीं कुछ ऐसे हैं, जो घर पर ही रहकर पार्टी प्लान कर रहे हैं. सब अपने-अपने तरीके से न्यू ईयर को खास बनाने में लगे हैं. ऐसे में हम भी नए साल के स्वागत के लिए आपको बहुत ही मजेदार तरीका बताने जा रहे हैं, जी हां. आप साल 2025 की शुरुआत अपने घर के आंगन को खूबसूरत रंगोली डिज़ाइनों बनाकर भी कर सकते हैं. रंगोली घर की सजावट को खूबसूरत बनाती है साथ ही, यह सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक भी मानी जाती है. ऐसे में यहां कुछ रंगोली डिज़ाइन आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिसे अपने मेन एंट्रेंस या फिर आंगन में बना सकते हैं...
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
पहली रंगोली डिजाइन
यह खूबसूरत रंगोली डिजाइन आप वीडियो में देखकर आसानी से घर के आंगन या फिर छत पर बना सकते हैं. इसमें मल्टी कलर इस्तेमाल किया गया है. इसमें दो चीड़ियों और कमल के फूल को उकेरा गया है, जो बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है. इस रंगोली में साल 2025 को भी मेंशन किया गया है. कुल मिलाकर यह रंगोली डिजाइन नए साल के स्वागत के लिए परफेक्ट है.
दूसरी रंगोली डिजाइन
लाल, पीले, हरे और सफेद रंगों से तैयार यह रंगोली डिजाइन भी नए साल के स्वागत के लिए बेस्ट है. यह छोटी से रंगोली जिसे चौकोर आकार में तैयार किया गया है. इसके किनारे पर फूल पत्तियां और बीच में हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ है. यह आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देगा.
तीसरी रंगोली डिजाइन
यह रंगोली भी साल 2025 के स्वागत के लिए बेस्ट है. इसमें सर्कल बनाकर बीच में 2025 को मेंशन किया गया है. फिर इसके किनारे पर रंग-बिरंगे रंगों से फूल पत्तियां उकेरी गई हैं. यह रंगोली भी आपके नए साल की सजावट को खास बनाने के लिए पर्याप्त है.
चौथी रंगोली डिजाइन
इस रंगोली को भी अपने आंगन या फिर मेन गेट के एंट्रेंस में बना सकते हैं. मल्टी कलर से तैयार यह रंगोली आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देगी. सर्कल वाली इस रंगोली लाल, पीले, हरे, पर्पल, नीले और सफेद रंगों का यूज किया गया है. इसके बीच में लाल रंग पर सफेद रंग से हैप्पू न्यू ईयर लिखा गया है. जो इसे आकर्षित बना रहा है. यह डिजाइन बहुत ही आसान है.
पांचवी रंगोली डिजाइन
आप फूलों वाली रंगोली भी बना सकती हैं. यह आपके न सिर्फ घर की सुंदरता को बढ़ाएगी बल्कि घर को भी महकाएगी. इससे आपका मन तरोताजा हो जाएगा. आप फूलों वाली रंगोली के लिए गुलाब और गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.