New year 2025 : इन 5 कामों से करेंगे नए साल की शुरुआत तो पूरा साल बीतेगा एकदम बढ़िया

How to make new year special : सब अपने अपने तरीके से नए साल को खास, यादगार और मजेदार बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आए हैं जिससे आप अपने नए साल के पहले दिन को स्पेशल बना सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEW YEAR RESOLUTIONS : साल के पहले दिन आप पैसों की बचत का भी संकल्प ले सकते हैं.

How to start new year 2025 :  नए साल में एंट्री करने में बस कुछ घंटे रह गए हैं. ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी और तेज हो गई हैं. कोई पार्टी में क्या पहनकर जाएंगे ये डिसाइड करने में लगा है, तो कुछ दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए कौन सी जगह बेस्ट होगी ऑनलाइन ढूंढने में लगा है. सब अपने अपने तरीके से नए साल को खास, यादगार और मजेदार बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आए हैं, जिससे आप अपने नए साल के पहले दिन को स्पेशल बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

नए साल की शुरूआत कैसे करें

आप अपने नए साल की शुरूआत पूजा पाठ के साथ कर सकते हैं. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें फिर पूजा के स्थान को साफ करके ईश्वर में ध्यान लगाएं. आप इस दिन योग और साधना करने की भी शुरूआत कर सकते हैं. यह आपकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होगा.

इसके बाद आप दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को न्यू ईयर विश करिए. फिर आप नए साल में क्या-क्या करने वाले हैं संकल्प लीजिए. आप अपने नए साल के रेजोल्यूशन को अपनी डायरी पर नोट करिए या फिर अपने रूम की दीवार पर चिपकाकर रखिए.

Advertisement

इस दिन आप अपने बड़ों का आशीर्वाद जरूर लीजिए. इससे आपका पूरा साल सकारात्मकता से भरपूर रहेगा. वहीं, आप इस दिन अपने से छोटों को घुमाने के लिए कहीं बाहर ले जा सकते हैं. यह भी आपको अच्छा महसूस कराएगा. 

Advertisement

साल के पहले दिन आप जरूरतमंदों की मदद भी कर सकते हैं, जैसे- कपड़े दान कर सकते हैं या अन्य जरूरत की चीजें. इसके अलावा आप किसी एनजीओ में जाकर वहां के लोगों से मिल सकते हैं. आप वृद्धा आश्रम या फिर विधवा आश्रम में भी जाकर उनके साथ समय बिता सकते हैं. 

Advertisement

साल के पहले दिन आप पैसों की बचत का भी संकल्प ले सकते हैं. इससे आपका पूरा साल बिना किसी खींचातानी के बीतेगा. बुरी आदतों को छोड़ने का भी संकल्प इस दिन ले सकते हैं. इस प्रकार आप अपने नए साल की शुरूआत कर सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Topics mentioned in this article