New Year Party: नए साल पर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली की ये जगहें, दोस्तों के साथ बना लीजिए प्लान 

New Year Party Destination: हर किसी को नए साल की पार्टी का इंतजार रहता है. जो लोग नए साल की पार्टी के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं वे दिल्ली की इन जगहों पर जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
New Year Party Destination In Delhi: नए साल के जश्न के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें. 

New Year 2024: नये साल के वेलकम के लिए न्यू ईयर ईव यानी 31 दिसंबर की रात को पार्टी की जाती है. न्यू ईयर पार्टी पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल की शुरूआत का जश्न मनाने के लिए की जाती है. कई लोग नए साल पर घर के अंदर ही हाउस पार्टी करते हैं तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस दिन बाहर का रुख करते हैं. क्लब्स, कैफे और लाउंज वगैरह में नए साल की पार्टी (New Year Party) ऑर्गेनाइज की जाती हैं. इसके अलावा, दिल्ली की कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां नया साल मनाने के लिए जाया जा सकता है, यहां टेस्टी खाना, अच्छा एंबियांस और न्यू ईयर वाइब भी मिलती है. 

Happy New Year: नए साल की शुरुआत कीजिए इन विशेज के साथ, सभी को भेजकर कह दीजिए हैप्पी न्यू ईयर 

नए साल की पार्टी के लिए दिल्ली की जगहें | New Year Party Destinations In Delhi 

पंजाबी बाग

दिल्ली के पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में कई कैफे हैं जहां न्यू ईयर पार्टी होती है. इस साल पंजाबी बाग क्लब में नव वर्ष निरवाना पार्टी होने जा रही है. इस पार्टी की टिकट डेढ़ हजार से शुरू होने वाली है. इसके अलावा, कुछ और कैफे हैं जहां न्यू ईयर सैलिब्रेट करने जा सकते हैं. 

Advertisement
क्नॉट प्लेस 

क्नॉट प्लेस को पार्टी हब कहा जाता है. यहां ऐसे कैफे और लाउंज हैं जहां न्यू ईयर पार्टी का लुत्फ उठाया जा सकता है. यहां आपको टेस्टी खाना भी मिलेगा और आसपास घूमने-फिरने और पार्टी करने के ऑप्शंस भी ज्यादा होंगे. 

Advertisement
समैश द्वारका 

द्वारका के स्मैश क्लब में न्यू ईयर पार्टी होने जा रही है. इस पार्टी में लाइव डीजे (Live DJ) होगा और अनलिमिटेड ड्रिंक्स और खाना मिलने वाला है. इसकी एंट्री फी डेढ़ हजार से शुरू होने वाली है. नाचने और गाने के लिए यहां जाया जा सकता है. 

Advertisement
राजौरी गार्डन 

राजौरी गार्डन में स्मैश स्पेकट्रम क्लब के यूफोरिया 2024 न्यू ईयर ईव की पार्टी की एंट्री टिकट हजार रुपए है. यहां रात 8 बजे से पार्टी शुरू हो जाएगी. इस पार्टी में नाच-गाना होगा और आप नए साल का आगाज पार्टी मूड में रहते हुए कर पाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात
Topics mentioned in this article