Priyanka Chopra और Nick Jonas का रिश्ता माता-पिता बनने के बाद हो गया है पहले से मजबूत, इन टिप्स से आप भी बनाएं अपना रिलेशनशिप बेहतर

Priyanka और Nick की ही तरह आप भी अपने रिश्ते को उनकी इन टिप्स से बना सकते हैं पहले से बेहतर और मजबूत.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Nickyanka से सीखिये किस तरह निभाया जाता है रिश्ता.

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) की जिंदगी में हाल ही में एक नन्ही परी ने दस्तक दी है. उन्होंने सेरोगैसी की मदद से अपने घर एक बेटी को वेलकम किया है. बहुत पुरानी बात नहीं है जब प्रियंका के अपने सोशल मीडिया से निक जोनस के सरनेम को हटाने पर हर तरफ उनके रिश्ता टूटने की अटकले लगाई जाने लगी थीं. लेकिन, बेटी के जन्म से उन्होंने साबित कर दिया कि वे एक-साथ उम्रभर का साथ निभाने के लिए हैं, कुछ लम्हों के लिए नहीं. ये उनका मजबूत रिश्ता ही है जिसके चलते वे सभी मुश्किलों को दरकिनार कर इतनी दूर तक साथ आए हैं.

प्रियंका (Priyanka Chopra) और निक (Nick Jonas) अपने रिश्ते में कुछ शर्तों पर चलते हैं, जैसे वे हमेशा सच्चे रहने, आगे बढ़ने और ग्रो करने के लिए एकदूसरे को प्रोत्साहित करना प्रेफर करते हैं. आप भी निक और प्रियंका के रिश्ते से इन अच्छी बातों को अपने रिश्ते में ढाल उसे मजबूत बना सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

इस तरह बनाए अपने रिलेशनशिप को बेहतर

झूठ ना कहें

अगर आप अपने पार्टनर से झूठ कहते हैं तो आप अपना ही नुकसान कर रहे हैं. एक झूठ को छिपाने के लिए आपको दस और झूठ कहने पड़ेंगे. जिस रिलेशनशिप में झूठ होते हैं वो कभी भी हेल्दी रिलेशनशिप नहीं बन सकती.

Advertisement

इनसेक्योरिटी को रखें दूर

अगर आपका पार्टनर आपसे या आप उससे किसी भी वजह से इन्सेक्योर महसूस करते हैं तो आपके रिलेशनशिप में हमेशा एक डिसकम्फर्ट रहेगा जो हर बार ही आपकी खुशियों के आड़े आएगा.

Advertisement

एक-दूसरे की कमियों को पूरा करें

जरूरी नहीं कि आप दोनों ही हर चीज में परफेक्ट होने चाहिए. जिन चीजों में आप बुरे हैं हो सकता है आपका पार्टनर उनमें अच्छा हो, जिनमें आप अच्छे हैं हो सकता हैं उनमें वो बुरा हो. सामंजस्य का होना जरूरी है, शिकायतें और परफेक्ट की इच्छा आपको हमेशा असंतुष्ट रखेगी.

साथ हंसना कभी न भूलें

अगर आप अपने पार्टनर के साथ दिन में एक बार भी नहीं हंसते तो आपका रिलेशनशिप हेल्दी नहीं है. हंसी और खुशी ही किसी भी मजबूत रिश्ते की नींव होती है.

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles
Topics mentioned in this article