सुबह के समय भूल कर भी ना करें ये पांच काम, वरना नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी, बढ़ने लगती है दरिद्रता

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने घर में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे देवी मां रुष्ट हो जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कहते हैं कि लक्ष्मी मां घर के मुख्य द्वार से ही प्रवेश करती हैं,.

Goddess Lakshmi Puja: मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. कहते हैं कि अगर धन की देवी की कृपा अपने जातकों पर बनी रहे तो उनके जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपने घर में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे देवी मां रुष्ट हो जाती हैं.  इतना ही नहीं इससे जीवन में धन-धान्य की कमी होने लगती है और दरिद्रता बढ़ने लगती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सुबह के समय आपको ऐसे कौन से काम नहीं करने चाहिए, जिससे देवी मां नाराज हों.

13 या 14 फरवरी, किस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी ? अगर आपको भी है कन्फ्यूज़न तो नोट कर लें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

सुबह देर से उठाना 

कहा जाता है कि सूर्योदय के बाद सोने वाले व्यक्ति से देवी मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं, इसलिए कभी भी देर तक नहीं सोना चाहिए. कोशिश करें कि आप ब्रह्म मुहूर्त में उठे, स्नान करने के बाद भगवान की पूजा अर्चना करें और उनका आशीर्वाद लें.

क्लेश

जी हां, कहा जाता है कि जिस घर में सुबह-सुबह क्लेश शुरू हो जाते हैं उस घर में मां लक्ष्मी कभी विराजमान नहीं होती है. ऐसे में कभी भी सुबह के समय लड़ाई-झगड़ा करने से बचें और घर में एक पॉजिटिव माहौल बनाएं.

घर का मेन गेट गंदा होना 

कहते हैं कि लक्ष्मी मां घर के मुख्य द्वार से ही प्रवेश करती हैं, ऐसे में सुबह के समय कभी भी मुख्य द्वार पर कचरा ना रखें और दरवाजे पर कभी भी गंदगी ना होने दें. सुबह के समय सबसे पहले मुख्य द्वार पर झाड़ू लगाकर यहां की सफाई करें.

तुलसी को तोड़ना 

कहते हैं कि तुलसी के पौधे में लक्ष्मी मां का वास होता है, ऐसे में कभी भी सुबह के समय बिना नहाए तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए, ना ही बिना नहाए तुलसी को पानी देना चाहिए.

Advertisement

गाय का अनादर करना 

अगर सुबह के समय आपके घर पर गाय आती है या आपको रास्ते में कहीं गाय मिल जाती है, तो उसे भगाएं नहीं बल्कि उन्हें हाथ जोड़कर नमन करें, रोटी दें और उन्हें प्यार से सहलाएं. कहते हैं कि गाय की सेवा करना लक्ष्मी मां की सेवा करने के बराबर होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
दुनिया का नक्शा बदला! 145 देशों ने माना Palestine को देश, America-Israel अकेले? | Geopolitics | Gaza
Topics mentioned in this article