इन सब्जियों को बनाते समय कभी न डालें टमाटर, पूरा स्वाद हो जाएगा बेकार

कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं जिन्हें टमाटर के साथ पकाने से उनका स्वाद बेकार हो सकता है. आज हम उन्हीं  सब्जियां के बारे में बताने जा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भिंडी की सब्जी में कभी भी टमाटर नहीं मिलाना चाहिए.

In which vegetable should not use tomato : वैसे तो सब्जियों में टमाटर डालने से उनका स्वाद और अच्छा हो जाता है. लेकिन कभी-कभी टमाटर का इस्तेमाल गलत तरीके से करने से डिश का स्वाद बिगड़ सकता है. दरअसल, कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं जिन्हें टमाटर (tamatar side effects) के साथ पकाने से उनका स्वाद अच्छा होने की बजाय बेकार हो सकता है. ऐसे में आज हम उन्हीं सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें टमाटर नहीं डालना चाहिए...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

पहली सब्जी

भिंडी की सब्जी में कभी भी टमाटर नहीं मिलाना चाहिए. इससे भिंडी का स्वाद खराब हो जाता है. तो अगली बार से जब भिंडी बनाएं तो टमाटर डालकर स्वाद बेसुवाद न करें. 

दूसरी सब्जी

करेले की सब्जी में भी टमाटर डालकर इसके स्वाद को खराब करने की गलती न करें. इससे आपके शरीर में करेले के पोषक तत्व अच्छे से अवशोषित नहीं हो पाते हैं और पूरी सब्जी का स्वाद बिगड़ जाता है.

Advertisement
तीसरी सब्जी

बैंगन टमाटर के साथ पकाने से इसका असली स्वाद मर जाता है. खासकर, बैंगन भर्ता या शाही बैंगन जैसे व्यंजनों में टमाटर डालने से डिश खराब हो सकती है.

Advertisement
चौथी सब्जी

घिया की सब्जी में टमाटर का खट्टापन खराब हो जाएगा. इसे हल्के मसालों, हरी मिर्च और अदरक के साथ पकाना बेहतर रहता है, तो अब से आप इसे टमाटर के साथ न पकाएं.

Advertisement
पांचवीं सब्जी

कद्दू का स्वाद हल्का मीठा होता है.ऐसे में आप इसमें टमाटर मिक्स कर देते हैं, तो कद्दू की मिठास खत्म हो सकती है, जिससे इसका स्वाद खराब हो सकता है. आप कद्दू को जीरा, हल्दी और दही के साथ पकाएं. यह तरीका ज्यादा बेहतर है.

Advertisement
छठी सब्जी

कटहल की सब्जी में भी टमाटर मिक्स नहीं करना चाहिए. इससे इसके पोषक तत्व मर सकते हैं, साथ ही स्वाद बहुत ज्यादा खट्टा होने के कारण खाने में परेशानी होती है. 

सातवीं सब्जी

सेम की सब्जी में भी आप कटहल डालकर बनाने की गलती न करें. यह भी आपकी सब्जी को बेस्वाद कर देता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
West Bengal में Waqf Bill के खिलाफ Protest, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी | News Headquarter
Topics mentioned in this article