Neha Sharma अपने स्टाइलिश बिकिनी लुक्स से जीत रही हैं फैंस का दिल, लाइफ को इस तरह करती हैं एंजॉय

Neha Sharma Bikini Looks: आपने नेहा शर्मा के ग्लैसरस अंदाज को तो कई बार देखा होगा. लेकिन, उनके फैशनेबल बिकिनी लुक्स से बेहतर कुछ नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Neha Sharma अपने वेकेशन की बिकिनी फोटो में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
Insta/nehasharmaofficial

Neha Sharma Looks: एक्ट्रेस नेहा शर्मा का जिंदगी जीने का बड़ा आसान सा फंडा है. वे मानती हैं कि जिंदगी को इस तरह जीना चाहिए कि कभी मन में किसी तरह का अफसोस ना रह जाए. इसलिए वे वेकेशन पर जाने का कोई मौका नहीं छेड़तीं. वे आजकल अपने बिकिनी लुक्स से हर तरफ छाई हुई हैं. नेहा (Neha Sharma ) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने बिकिनी लुक की फोटो को शेयर किया है. इस वाइट बिकिनी में वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इससें दोराय नहीं कि वे अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान देती हैं. इस बिकिनी का बॉटम हाई वैस्टेड है जिसपर नेहा ने वाइट श्रग लिया हुआ है. नेहा (Neha Sharma ) के लुक में सबसे खास उनकी बॉडिस चेन है जो उनके गले से होते हुए कमर तक जा रही है. इस लुक को पूरा करने के लिए वे ओवरसाइज्ड हैट लिए नजर आ रही हैं. 

इसी वाइट बिकिनी को अलग लुक देने के लिए नेहा ने इसके साथ मेजेंटा ओवरसाइज्ड शर्ट को चुना है. साथ ही, बालों पर ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए हैं. 

अपनी हालिया शेयर की इंस्टाग्राम वीडियो से भी वे फैंस को यही संदेश देने की कोशिश में हैं कि जिंदगी को खुल कर जिया जाए. नेहा लिखती हैं, 'अपने बालों में ब्रेड्स बनाओ, अपनी कॉफी पियो, पागलों की तरह हंसो, बिना किसी वजह के डांस करो, कुछ पल का समय लो... थोड़ा जी लो... ये एक ही जिंदगी है जो हमें मिली है.'  इस वीडियों में नेहा (Neha Sharma ) समुद्र किनारे बैठीं बालों में ब्रेड्स कराती दिख रही हैं. 

Advertisement

नेहा के फैशनेबल अंदाज की झलक उनके इस आउटफिट से भी साफ झलकती है. इस लैवेंडर बिकिनी टॉप के साथ नेहा (Neha Sharma) ने लाइट ब्लू जींस को चुना है, साथ ही उन्होंने ओवरसाइज्ड शर्ट भी पहनी है. खुले बाल और हल्के मेकअप में नेहा स्टाइलिश दिख रही हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Putin अपनी लाल बालों वाली कातिल हसीना Anna Chapman पर मेहरबान क्यों? | Black Widow | FBI | Russia
Topics mentioned in this article