नेहा धूपिया ने अंगद बेदी के साथ अचानक हुई शादी का बताया सच, फैंस भी जान लें उनकी मोहब्‍बत भरी कहानी

Neha Dhupia unplanned pregnancy: हाल ही में दिए इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने अपनी अचानक हुई शादी के बारे में बताया हैं. जिसमें उन्होंने कई राज खोलें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Angad Bedi And Neha Dhupia Marriage: आखिर क्या है नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी का राज

Neha Dhupia And Angad Bedi Love Story: 2018 में नेहा धूपिया और अंगद बेदी की अचानक शादी ने सबको चौंका दिया था. दोनों का रिश्ता काफी प्राइवेट रखा था और अचानक हुई शादी ने कई सवाल खड़े कर दिए थे. अब हाल ही में The Hollywood Reporter India को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने इस शादी के पीछे की वजह साफ की हैं. उन्होंने बताया कि उस समय रिश्ता भी नया था और वह प्रेग्नेंट (Neha Dhupia unplanned pregnancy) हो गई थीं. इसके साथ ही नेहा ने बताया कि शादी को इतना निजी रखा गया कि करीबी दोस्त सोहा अली खान को भी इस शादी में नहीं बुलाया गया था. हालांकि सोहा सबसे पहले लोगों में थीं जिन्हें इसके बारे में पता चला था.

बरसात में अब घर पर नहीं बाहर घूमने जाना है ट्रैवलर्स की पहली पसंद, आखिर क्यों बढ़ रहा है यह क्रेजी ट्रेंड

रिलेशनशिप में प्रेग्नेंसी कैसे बदल देती है फैसले | Effect Of Unplanned Pregnancy

रिलेशनशिप की शुरुआत में ही जब एक अनप्लान्ड प्रेग्नेंसी होती है, तो इससे कपल्स पर जल्द फैसले लेने का दबाव पड़ जाता है. साइकोलॉजिस्ट राशी गुर्नानी (Psychologist Rasshi Gurnani) ने बताया कि ऐसी मामलों में कई बार कपल्स बिना टाइम और आपसी समझ के पर्मानेनट डिसीजन ले लेते हैं, जिससे रिश्ते में कन्फयुजन या तनाव पैदा हो सकते हैं.

Advertisement

इमोशनल और मानसिक दबाव | Emotional and Psychological pressure

ट्रैडिशनल या पुराने विचार वाले घरों में शादी से पहले प्रेग्नेंसी की बात बताना महिलाओं के लिए एक बड़े मानसिक दबाव के समान हो सकता है.

Advertisement

इसके साथ ही राशी ने बताया कि महिलाएं पहले से ही इस बात को लेकर परेशान हो जाती है कि उनका परिवार कैसे रिएक्ट करेगा. इस सिचवेशन में भले ही पार्टनर साथ हो, लेकिन फिर भी महिलाएं खुद को अकेला महसूस कर सकती हैं. इसलिए वो अपने दिल की बातें सिर्फ अपने दोस्त के साथ ही करना पसंद करती हैं.

Advertisement

अगर प्रेग्नेंसी के बाद तुरंत शादी हो जाए, तो ऐसी शादियों में जानबूझकर रिश्ते को मजबूत करने की जरूरत होती हैं.

Advertisement
  • कपल्स थेरेपी: कपल्स थेरेपी की मदद से ऐक्सपेकटेशन तय करने में मदद करती हैं.
  • इमोशनल हेल्प: एक-दूसरे की इमोशनल जरूरतों को समझना और साथ देना जरूरी होता है.
  • सीमाएं बनाना: परिवार और समाज से बचने के लिए कपल्स को सीमाएं जरूर तय करनी चाहिए.

                                                                                                                                 पस्तुति: इशिका शर्मा

Featured Video Of The Day
Delhi में आजकल CM का Phone क्यों चर्चा में है, ये बड़ी बात आई सामने | Khabron Ki Khabar