Neeraj Chopra फील्ड के ही नहीं स्टाइल के भी हैं सुपरस्टार, इसलिए भी खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग में लड़कियों की लिस्ट है लंबी

Neeraj Chopra New Record: ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा अपने खेल के साथ-साथ लुक्स से भी सभी को अपना फैन बना लेते हैं. इन Photos को देखकर आपके लिए भी नीरज से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Neeraj Chopra बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल भी हैं. 

Neeraj Chopra Looks: ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने हाल ही में पावो नुरमी गेम्स, फिनलैंड ( Paavo Nurmi Games in Finland) में मंगलवार के दिन 89.30 मीटर दूरी तक भाला फेंक अपने ही नेशनल रिकॉर्ड (National Record) को तोड़ दिया है. भारत के इस खिलाड़ी का ओलंपिक खेलों के बाद यह एक और कारनामा है. मैदान में फतेह हासिल करने वाले इस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं है. फील्ड के बाहर भी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अपने स्टाइल और लुक्स से सभी के दिलों पर राज करते हैं. चाहे वोग के कवर पर आना हो या किसी इवेंट में शिरकत करनी हो, नीरज हर जगह अपने फैशनेबल अंदाज से वाहवाही बटोर लेते हैं. 


तस्वीर में नीरज इस क्यूट डॉग के साथ जरूर हैं लेकिन फिर भी नीरज से नजरें हटा पाना थोड़ा मुश्किल है. वाइट कैप और वाइट शूज को डाई डिजाइन की टी-शर्ट और वाइट शॉर्ट्स के साथ स्टाइल करना सचमुच एक क्लेवर चॉइस है. उसपर नीरज की मुस्कान ने चार-चांद लगा दिए हैं. 

Advertisement


नीरज की फैन फॉलोइंग में इतनी लड़कियां क्यों हैं इसका अंदाजा नीरज के इस पोस्ट को देखकर भी साफ लगाया जा सकता है. तेरे नाम फिल्म के सलमान जैसा हेयरस्टाइल नीरज पर फब रहा है. साथ ही, क्लासी ब्लैक शर्ट के क्या कहने. कार्गो पैंट्स पर वाइट स्नीकर्स के साथ नीरज ने अपने इस लुक को पूरा किया है. 

Advertisement

Advertisement


अपने वेकेशन के दिनों में भी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने लुक्स से जरा भी समझौता नहीं किया है. सिंपल कैजुअल टीशर्ट को कार्गो पैंट्स के साथ स्टाइल करते हुए नीरज सिर पर बंदाना बांधे नजर आ रहे हैं. 

Advertisement


नीरज टीशर्ट हो या कुर्ता सभी को स्टाइल के साथ कैरी करना जानते हैं. इन एथनिक लुक्स (Ethnic Looks) में भी नीरज कुछ कम कमाल के नहीं लग रहे. ब्लैक ब्लेजर. वाइट कुर्ता और वेस्ट, नीरज पर सब खूबसूरत नजर आ रहा है. 


नीरज के लंबे बाल आज भी फैंस को उनका दीवाना बना देते थे. स्टेटमेंट लैदर जैकेट और वाइट स्नीकर्स में नीरज को जिसने देखा बस देखता ही रह गया. 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Ghazipur Murder: युवक की गोली मारकर हत्‍या, गुस्साए लोगों का सड़कों पर प्रदर्शन |Delhi-Meerut Highway
Topics mentioned in this article