क्या आप भी नींबू के छिलके बेकार समझकर फेंक देतें हैं, यहां जानिए कितना आ सकता आपके काम

नींबू का रस निचोड़कर उसके छिलके फेंक देते हैं, ये समझकर की बेकार है. लेकिन आपका यह सोचना एकदम गलत है. इसके रस की तरह छिलका भी आपके बहुत काम आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नींबू के छिलके को आप पानी में उबालें और इस पानी को फर्श की सफाई में इस्तेमाल करें.

Neebu chilka kaise karen reuse : नींबू आपकी सेहत के लिए कितना लाभकारी है, इसके बारे में हम सभी को पता है. इसमें पाया जाने वाला पोषक तत्व विटामिन सी आपके बाल, स्किन और पेट को खास तौर से लाभ पहुंचाता है. लेकिन हम नींबू का रस निचोड़कर उसके छिलके फेंक देते हैं, ये समझकर की बेकार है. लेकिन आपका यह सोचना एकदम गलत है. क्योंकि इसके रस की तरह छिलके भी आपके बहुत काम आ सकते हैं, जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं. चलिए जानते हैं नींबू के छिलके को कितने तरीके से यूज कर सकते हैं...

खरबूज में सबसे ज्यादा कौन सा विटामिन पाया जाता है, इससे आपको क्या फायदे मिल सकते हैं, जानिए यहां

नींबू के छिलके को कैसे करें रियूज - how to reuse lemon peel

फर्श की करें सफाई

  1. नींबू के छिलके को आप पानी में उबालें और इस पानी को फर्श की सफाई में इस्तेमाल करें. इससे घर में मंडरानी वाली मक्खियों से छुटकारा मिल सकता है.  
  2. आप नींबू के पानी में सिरका मिलाकर भी फर्श की सफाई कर सकते हैं, इससे आपका फ्लोर अच्छे से क्लीन हो जाएगा. यह एकदम नए जैसा हो जाएगा.
  3. नींबू के छिलके के पानी में आप बेकिंग सोडा मिलाकर पर भी फर्श की क्लीनिंग कर सकते हैं, इससे घर के कीड़े-मकौड़े से छुटकारा मिल सकता है. 
  4. नींबू के छिलकों से आप रसोई की सफाई कर सकते हैं. इससे किचन की चिकनाहट दूर होगी साथ ही आपके किचन से कॉकरोच का भी आतंक दूर होगा. 
स्क्रब बनाएं
  • अगर धूप से आपकी स्किन जल गई है, तो नींबू के छिलकों को सूखाकर उसका पाउडर बनाकर एक कटोरी में निकाल लीजिए. अब इसमें 1 चम्‍मच दही और 1 चम्‍मच बेसन मिलाकर चेहरे पर लगा लीजिए. अब इस फेस पैक को आप 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखिए. फिर धो लीजिए. इससे आपकी स्किन ब्राइट और फ्रेश नजर आने लगेगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Jaya Bachchan Viral Video: Constitution Club में इस शक्स पर इतना क्यों गुस्सा गईं जया बच्चन? | NDTV
Topics mentioned in this article