Navratri 2022: गरबा-डांडिया नाइट के लिए बुकमार्क करें बॉलीवुड सेलिब्रिटी के ये शानदार मेकअप लुक

Navratri 2022: सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड ये गरबा मेकअप लुक डांडिया नाइट के लिए एकदम परफेकट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इन लुक्स को जरूर ट्राई करें

नवरात्रि उत्सव के शुरू होते ही फेस्टिव सीज़न की शुरुआत हो जाती है.  नवरात्रों में मजेदार डांडिया नाइट का मज़ा कौन नहीं लेना चाहता! ढेर सारे डांस मूव्स से भरपूर, डांडिया नाइट्स के लिए हम सभी बेहद एक्साइटेड होकर खुद को तैयार करते हैं. डांडिया नाइट में शामिल होने के लिए हम न सिर्फ बेस्ट आउटफिट पहनते हैं बल्कि शानदार मेकअप भी करते हैं. कोई भी डांडिया नाइट बिना मेकअप के अधूरी है. ऐसे में आपको ज़रूरत है परफेक्ट मेकअप गाइड की. चाहे आप मिनिमलिस्ट मेकअप की दीवानी  हों या मैक्सिममिस्ट मेकअप पसंद करती हों, हम यहां डांडिया नाइट्स के लिए आपको कुछ परफेक्ट मेकअप लुक के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं डांडिया नाइट मेकअप के बारे में. 

डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट मेकअप लुक के साथ बुकमार्क करें सेलेब्रिटी के ये लुक्स

सिंपल और इम्पैक्टफुल कोहल-रिम्ड आईज़ 

खूबसूरत कोहल-रिम्ड आंखें हमेशा किसी भी मेकअप लुक को फिनिश टच देने का क्लासिक तरीका होती हैं. इस लुक की हाइलाइट काजल, लाइनर और मस्कारा है. वॉटरलाइन पर काजल से ड्रा करें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें. लुक को पूरा करने के लिए आंखों पर अच्छी तरह से मस्कारा लगाएं. इसके साथ आप लिप्स के लिए कोई लाइट शेड चुन सकती हैं, जो आपके आउटफिट से भी मैच करे. डांडिया नाइट के लिए वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि डांस के दौरान पसीना आने से आपका मेकअप खराब हो सकता है. 

Advertisement

बेस्ट मेकअप एसेंशियल

रोज़ी मेकअप लुक

अगर आप मिनिमल ग्लैम मेकअप लुक पसंद करती हैं तो रोज़ी मेकअप लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. यह लुक ब्लश और म्यूट पिंक टोन के बारे में हैं. अपनी पसंद के आईलाइनर और मस्कारा से अपनी आंखों को निखारें और फिर इसे पूरा करने के लिए एक मोनोटोन पिंक ब्लश और इसी तरह की टोन्ड लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप को पूरा करें. 

Advertisement
Advertisement

बेस्ट मेकअप एसेंशियल

न्यूड मेकअप ग्लैम

न्यूड ग्लैम मेकअप लुक इन दिनों काफी ट्रेंडी है. न्यूट्रल मेकअप लुक के अपने वर्जन होते हैं, और अगर आप मिनिमलिस्ट हैं तो यह मेकअप आपके लिए एकदम सही है. डांडिया नाइट पर इस मेकअप को पाने के लिए, आपको अपने फेस को न्यूट्रल टोन से सेट करने की ज़रूरत है. लुक को निखारने के लिए आप पलकों पर कुछ शिमरी आईशैडो और मस्कारा भी लगा सकती हैं.

Advertisement

बेस्ट मेकअप एसेंशियल

पॉप ऑफ कलर

शानदार आई लुक पाने के लिए अपनी आई लीड को पैपी कलर टच दें.  इन दिनों ट्रेंड चार्ट पर लैवेंडर, एक्वा ब्लू और पिंक टोन काफी पसंद किए जा रहे हैं. आप इन शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, हालाँकि आप अपनी आँखों को स्लीक विंग्स और लाइट काजल से पूरा कर सकती हैं. इसके साथ ही आप एक डिफरेंट लिप शेड चुन सकती हैं. जिससे आपका लुक काफी यूनिक और कलरफुल लगेगा. 

बेस्ट मेकअप एसेंशियल

Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: चीन को देना क्यों देना पड़ रहा 245% टैरिफ, व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में खुलासा
Topics mentioned in this article