National Pollution Control Day: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस है आज, जानिए इसे मनाने की वजह और Air Pollution कम करने के तरीके 

National Pollution Control Day 2022: भोपाल गैस हादसे के बाद से इस दिन को मनाने की शुरूआत हुई थी. आज 38वां राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
National Pollution Control Day: जानिए आप पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने स्तर पर क्या कर सकते हैं. 

National Pollution Control Day: वर्ष 1984 में भोपाल गैस ट्रेजेडी में अनेक लोगों की मृत्यु हुई थी. इस त्रासदी को याद करते हुए और प्रदूषण की रोकथाम पर जोर देने के लिए हर साल 2 दिसंबर के दिन राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है. इस दिन के महत्व की बात करें तो जहरीली हवा से और लोगों को जान ना गंवानी पड़े इस चलते यह दिन वायु प्रदूषण (Air Pollution) को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की तरफ एक कदम है. यहां ऐसे कुछ तरीके बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने स्तर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की कोशिश कर सकते हैं. 

Neena Gupta ने शेयर किया नी-पुश अप्स करते हुए वीडियो, इस वर्कआउट से आप भी ले सकते हैं इंस्पिरेशन 


पर्यावरण को कैसे रखें स्वच्छ | How To Keep The Environment Clean 

साइकिल का इस्तेमाल 


वाहनों से निकलने वाला धुआं वायू प्रदूषण की बड़ी वजह है. कोशिश करें कि आप साइकिल का ज्यादा इस्तेमाल करें. अगर बच्चे स्कूल साइकिल चलाकर जा सकते हैं तो आप कार लेकर ना जाएं. वहीं, निजी वाहन के बजाय जितना हो सकते सार्वजनिक यातायात के साधनों का इस्तेमाल करें. 

बिजली की खपत कम करना 


हमारे घर तक पहुंच रही बिजली जिन ईंधनों से निकलकर आती है वे वायू प्रदूषण में पूरा योगदान देते हैं. जब बिजली की जरूरत ना हो तो उसका इस्तेमाल ना करें. लाइट, पंखे, एसी या कूलर जरूरत पड़ने पर ही चलाएं. बच्चों में भी शुरू से यही आदतें डालें. 

Advertisement

पौधे लगाना 


आप अपनी बाल्कनी में या घर के आंगन में पौधे (Plants) लगा सकते हैं. इससे ना सिर्फ आप जहरीली हवा को साफ करने में योगदान देंगे बल्कि साफ हवा उत्पन्न भी होगी.

Advertisement

धूआं कम करना 


धुम्रपान, कोयला जलाना, पटाखे जलाना या फिर लकड़ी जलाने से आप वायू प्रदूषण को बढ़ाने का काम करते हैं. दीवाली के बाद खासकर धूआं सिर पर मंडराने लगता है. यह छोटे-छोटे काम ही बड़ी समस्या का कारण बनते हैं. इनसे परहेज करें और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करें. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Akshay Kumar ने लगाई आस्था की डुबकी, तमाम व्यवस्था को लेकर CM Yogi की तारीफ