रिश्ते कितने सुंदर होते हैं, इन्ही रिश्तों में एक सुंदर रिश्ता है भाई का. आज नेशनल ब्रदर्स डे है. ये हर साल 24 मई को मनाया जाता है. भाई बहन का रिश्ता अनोखा होता है, लेकिन इस बात से मना नहीं किया जा सकता, बचपन में सबसे ज्यादा लड़ाई भी भाई बहनों में होती है. आइए जानते हैं क्या है ब्रदर्स डे का इतिहास,
साल 2005 से हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है. यह अलबामा स्थित सी. डैनियल रोड्स थे जिन्होंने सबसे पहले छुट्टी और इसकी कार्यवाही का आयोजन किया था. कुछ क्षेत्रों में, राष्ट्रीय भाई दिवस एक अनौपचारिक अवकाश है.
नेशनल ब्रदर्स डे ज्यादातर संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता है, लेकिन अब दुनिया भर के कई अन्य देशों में इसे मनाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया, रूस, भारत जैसे एशियाई देश और फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देश सभी 24 मई को ब्रदर्स डे मनाते हैं.