चांदी जैसा चमकता चेहरा चाहती हैं तो कोकोनेट ऑय़ल इन तरीकों से करें फेस पर अप्लाई, 15 दिन में निखर जाएगी स्किन

DIY coconut oil : हम आपको यहां पर कोकोनेट ऑयल से जुड़े डीआईवाई के बारे में बताएंगे जिससे आपको अपनी स्किन को शाइनी बनाने में आसानी होगी. 

Advertisement
Read Time: 10 mins
Natural moisturizer : नारियल तेल से आप बॉडी की स्क्रबिंग भी कर सकते हैं.

Cheap Face oil massage : नारियल तेल सदियों से दादी नानी की खूबसूरती को निखारता आ रहा है. यह तेल एक औषधि है स्किन (Coconut oil for skin care) और हेयर (hair care tips) से जुड़ी परेशानी से निजात दिलाने में. इसके पोषक तत्व स्किन में निखार लाने का काम करते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कोकोनेट ऑयल से जुड़े डीआईवाई (coconut oil DIY) के बारे में बताएंगे जिससे आपको अपनी स्किन को शाइनी बनाने में आसानी होगी. 

कोकोनेट ऑयल डीआईवाई | Coconut Oil DIY

1- जो लोग रोज मेकअप करते हैं उनके लिए नारियल तेल मेकअप रीमूवर (Makeup remover) की तरह का काम कर सकता है. बस एक कॉटन पैड या अपनी उंगलियों पर थोड़ी मात्रा में नारियल का तेल लगाएं और फिर इसे फेस पर अप्लाई करें. इससे आसानी से आपका मेकअप निकल आएगा. ब्लड शुगर पेशेंट बिना झिझक कर सकते हैं इस दाल को डाइट में शामिल, डायबिटीज रहेगी कंट्रोल

Advertisement

2- ठंड के मौसम में (best moisturizer in winters) नारियल का तेल बेस्ट मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है. बस आप रोज रात में सोने से पहले चेहरा साफ कर लीजिए. फिर हल्का सा नारियल तेल लीजिए चेहरे पर और मसाज दीजिए. यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है. 

3- वहीं, नारियल तेल का इस्तेमाल आप फटे होंठ (Natural lip balm) के लिए कर सकती हैं. महंगे लिप बाम का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. यह आपके होंठों को मुलायम रखने का काम करेगा. जब भी जरूरत हो आप उंगली तेल में डुबाकर होठों पर मल लीजिए. आपके होंठ हाइड्रेट रहेंगे.

4- नारियल तेल से आप बॉडी की स्क्रबिंग (body scrubbing) भी कर सकते हैं. एक्सफोलिएटिंग पेस्ट बनाने के लिए नारियल तेल में चीनी मिलाएं. इससे डेड सेल्स आसानी से निकल आएंगे. यह आपकी स्किन को मुलायम बनाने में मदद करेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Logging: Vasant Vihar में गिरी इमारत, मजदूर फंसे होने की आशंका
Topics mentioned in this article