सुबह नहाते हैं भारतीय, पर कुछ देशों में लोग करते हैं बिल्कुल इसका उल्टा, जानें नहाने को लेकर क्या कहता है साइंस

Benefits of bath in night : नहाने का सही समय क्या है और उस वक्त नहाने से शरीर को क्या मिलते हैं फायदे. चलिए जानते हैं एक्सपर्ट से.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bathing time : आप किस समय नहाते हैं.

Bathing Time: अधिकतर भारतीय लोग सुबह की शुरुआत नहाने ( Bathing) से करना पसंद करते है. भारतीय जीवन शैली में सुबह नहाने को बहुत महत्व दिया जाता है. इसके पीछे धार्मिक मान्यताएं और परंपराएं भी हैं. लेकिन कुछ देशों में लोग रात में नहाना पसंद करते हैं. खासकर एशियाई देशों चीन, कोरिया और जापान में यह काफी प्रचलित है. जापान में शाम को नहाने के पीछे भी धार्मिक और परंपराएं हैं. अलग अलग देशों में नहाने का समय भी अलग अलग (Bathing Time ) होता है. आइए जानते हैं विज्ञान नहाने के समय को लेकर क्या कहता है (Science about Bathing Time).

होली के रंग त्वचा को ना कर दें खराब इसलिए जरूर लगाएं चेहरे पर ये चीजें, गुलाल से नहीं बिगड़ेगी स्किन

शाम का नहाने की वजह

जापान, कोरिया और चीन में शाम को नहाने की परंपरा है. यहां के लोगों का मानना है कि शाम को सभी काम करके घर पहुंचने पर बाहर की सभी गंदगी और बुराइयों को नहाकर साफ कर लेना चहिए. इससे बॉडी से लेकर मन तक साफ हो जाता है और आराम के साथ साथ अच्छी नींद आती है. चीन में सोने से पहले नहाने को दिन भर के जरूरी काम की तरह माना जाता है.

Photo Credit: Pexels

सुबह नहाने के फायदे

वहीं भारत समेत अधिकतर पश्चिमी और यूरोपीय देशों में सुबह नहाना पसंद किया जाता है. सुबह नहाने से दिन को अच्छी शुरुआत मिलती है. यह आपको तरोजाता कर अपने काम पर ध्यान देने के लिए तैयार कर देता है. नींद के आदस को त्यागने में मदद करता है. इससे व्यक्ति फुर्तीला महसूस करता है.  जिन लोगों को रात में सोते समय ज्यादा पसीना आता है, उनके लिए सुबह का स्नान जरूरी है.

Advertisement

रात में नहाने के फायदे

ऐसे लोग जिन्हें बहुत अधिक पसीना आता है उन्हें रात में नहाना चाहिए. ऐसे जगहों पर जहां का मौसम गर्म और आर्द्र हो वहां लोगों को बहुत अधिक पसीना आता है. ऐसे में उनका रात को सोने के पहले नहाना अच्छी आदत होती है. रात में नहाना स्किन और हेल्थ के लिए बेहतर होता है.

Advertisement

विज्ञान क्या कहता है

विज्ञान और विशेषज्ञों की मानें तो रात के नहाने को बेहतर बताया गया है. दिनभर काम के कारण हुई भाग-दौड़ से शरीर पर गंदगी जम जाना स्वभाविक है. ऐसे में  बाद नहाने से शरीर तरोताज़ा हो जाता है. एक लंबे दिन के बाद नहाने से पूरे दिन की थकान मिनटों में गायब हो जाती है. नींद भी अच्छी आती है. काफी लोग सुबह के साथ साथ रात में भी नहाना पसंद करते हैं. रिसर्च में पाया गया कि रात में सोने से पहले गर्म पानी से नहाने से नींद अच्छी आती है.

Advertisement

Ayurvedic तरीके से छुड़ाएं स्मोकिंग की लत

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News
Topics mentioned in this article