Mustard Seeds For Hair in Hindi: काले लंबे बालों के लिए सरसों के बीज से घर पर बनाएं ये हेयर मास्क

Mustard Seeds For Hair in Hindi: सरसों एक प्राकृतिक हेयर कंडिशनर है और बालों की लंबाई भी बढ़ाता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीफंगल प्रोपर्टीज बालों को डैंडरफ से बचाती हैं.  

Advertisement
Read Time: 25 mins
M
नई दिल्ली:

Mustard Seeds For Hair in Hindi: रूखे बालों से लेकर डैंडरफ वाले बालों तक आपकी स्कैल्प हमेशा ही किसी न किसी समस्या का सामना करती रहती है. हालांकि, बार-बार महंगे हेयर ट्रीटमेंट्स से भी कोई खास असर नहीं होता है और इस वजह से आपको घर पर बनाए जाने वाले आसान होममेड हेयर पैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए. सरसों एक प्राकृतिक हेयर कंडिशनर है और बालों की लंबाई भी बढ़ाता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीफंगल प्रोपर्टीज बालों को डैंडरफ से बचाती हैं. इसलिए आप आसानी से अलग-अलग हेयर पैक्स बनाने के लिए सरसों के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

शाइनी बालों के लिए
प्रदूषण, धूल-मिट्टी या फिर खराब मौसम ये सब चीजों बालों को प्रभावित करती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों की देखभाल करें. अगर आपके बालों की चमक खो रही है तो ये सही वक्त है कि आप अपने बालों की चमक वापस पानें के लिए कुछ करें. इसलिए ट्राय करें ये अमेजिंग सरसों के बीज का हेयर मास्क, जो आपके बालों की खोई चमक को वापस लाएगा. 

आपको चाहिए
- सरसों के बीज
- एक अंडा
- एक चम्मच बादाम का तेल

ऐसे बनाएं मास्क
- एक बाउल में अंडे को अच्छे से मिक्स कर लें
- अब इसमें सरसों का पाउडर और बादाम का तेल डालें.
- तीनों को तब तक मिलाएं जब तक पेस्ट न बन जाए
- अब इस पैक को अपने बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगाएं. ध्यान रहे कि मास्क आपके बालों पर अच्छे से लग जाए.
- अब 30 से 40 मिनट तक अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दें.
- हल्के गर्म पानी और शैंपू से अपने बाल धो लें.

Advertisement

अंडे की स्मेल को खत्म करने के लिए आप किसी लाइट शैंपू का इस्तेमाल करें. सिर धोने के बाद अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें. ड्रायर का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे बाल दोबारा से रफ हो जाएंगे.

Advertisement

लंबे बालों के लिए
अगर आपके बाल पिछले कुछ वक्त से बढ़ना बंद हो गए हैं तो आपको अपने बालों पर अभी ध्यान देने की जरूरत है. बालों का बढ़ना तब रुकता है, जब आपके बालों में पोषण की कमी होती है. इस वजह से आपको अपने बालों का अच्छे से खयाल रखना चाहिए.

Advertisement

आपको चाहिए
- सरसों के बीज का पाउडर
- आधा केला
- 2 चम्मच जैतून का तेल
- विटामिन ई के कैप्सुल

Advertisement

ऐसे बनाएं मास्क
- सबसे पहले एक बाउल में आधा कटा हुए केला डालें और अच्छे से मैश कर लें.
- अब इसमें जैतून का तेल और विटामिन ई का कैप्सुल डालें.
- तीनों को अच्छे से मिला कर एक पेस्ट बना लें.
- 1 या 2 चम्मच सरसों के बीज का पाउडर डालें और अच्छे मिला लें.
- अब इस मास्क को अपने बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें.
- पेस्ट के सूख जाने के बाद हल्के गर्म पानी से बाल धो लें.

डैंडरफ फ्री बालों के लिए
अगर आपके बालों में डैंडरफ है तो आपको इस मास्क का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपके बालों में खुजली की समस्य भी खत्म हो जाएगी और इस मास्क को बनाना भी बहुत ही आसान है. साथ ही ये मास्क आपके बालों को मजबूत और घना भी बनाएगा.

आपको चाहिए
- सरसों के बीज का पाउडर
- 2 चम्मच दही
- 2 चम्मच नींबू का रस
- 1 चम्मच शहद

ऐसे बनाएं मास्क
- सबसे पहले एक बाउल में दही, नींबू का रस और शहद डालें.
- अब इसमें सरसों के बीज डालें और अच्छे से मिला लें
- ध्यान रहे कि आपकी पेस्ट बहुत मोटी न हो वर्ना ये जड़ो में ठीक से नहीं पाएगी.
- एक बार मिक्स कर लेने के बाद पेस्ट को अपनी जड़ों में अच्छे से लगाएं.
- अब अपने बालों को एक घंटे के लिए छोड़ दें.
- हल्के गर्म पानी और माइल्ड शैंपू से अपने बाल धो लें. 

आपको इस हेयर मास्क को हफ्ते में कम से कम एक बार लगाना चाहिए. साथ ही बाल धोने के बाद किसी मोटे तोलिए से अपने बालों को बांध कर न रखें. इसकी जगह किसी हलके तोलिए से बालों को सुखाएं.

Featured Video Of The Day
Adani Foundation ने Andhra Pradesh में Launch किया Project SuPoshan, कुपोषित बच्चों की करेगी मदद
Topics mentioned in this article