बालों और स्किन के लिए बेस्ट हैं 'मुरुमुरु बटर'

लॉन्ग-लास्टिंग हाईड्रेशन इफेक्ट के लिए मुरुमुरु बटर ट्राई करें

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बालों और स्किन के लिए बेस्ट है मुरुमुरु बटर

अगर बात करें 'मुरुमुरु बटर' की, तो आपको यह नाम सुनने में काफी अजीबों-गरीब लग रहा होगा. सुनकर शायद हंसी भी आ रही होगी, लेकिन यह आपकी स्किन और बाल दोनों के लिए एक जादू साबित हो सकता है. इसके कई फायदे हैं. आपके बाल भी फ्रिज़-फ्री होंगे और साथ ही में यह आपके स्किन को ड्राई होने से भी बचाएगा. अगर आप मार्केट में कुछ टॉप-रेटेड क्रीम्स की वैरायटी देख रहे हैं तो मुरुमुरु बटर भी उस लिस्ट में जरूर शामिल होगा. इस नाम के प्रॉडक्ट्स हमेशा से मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन इसका क्रेज़ लोगों में अब देखने को मिल रहा है. आज हम आपको मुरुमुरु बटर के बारे में बताएंगे, जो आपके सारे सवालों का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं. यही-नहीं यह गाइड शायद आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में मुरुमुरु बटर को शामिल करने के लिए मजबूर भी कर दें. 

Swirlster के कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स जिनमें हैं मुरुमुरु बटर

मुरुमुरु बटर आखिर हैं क्या ?

अपने अनोखे नाम की वजह से लोगों के मन में मुरुमुरु बटर के लिए काफी उत्सुकता पैदा होती है. अगर हम बात करें कि यह बनता कैसा है तो, आपको बता दें कि मुरुमुरु नट के फैट से इसे बनाया जाता है जोकिअमेज़न के पाम ट्री पर लगता है. मुरुमुरु नारियल की तरह ही होता है,दोनों में एक जैसे फीचर्स होते है,दोनों में एक ख़ास फर्क ये है, कि मुरुमुरु में फैटी एसिड्स होते है जो इसे स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स को कम करने के लिए सक्षम बनाते हैं. यह फ्रिज़ी बालों के लिए एक वरदान है. यह एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. यह आपके बालों को पोषण देता है और स्कैल्प की नमी को बढ़ाता है. 

मुरुमुरु बटर त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है.

मुरुमुरु बटर स्किन को कैसे बैनिफिट करता हैं ?

इसकी नमी-ट्रैपिंग नेचर किसी भी स्किन टाइप पर अपना जादू दिखा ही देता है. अगर स्किन ऑयली है, तो स्किन इसके इस्तेमाल से शाइन करती है. 

Advertisement

1. स्किन को देता हैं राहत 

मुरुमुरु बटर में नेचुरल एंटी-इन्फ्लामेट्री प्रॉपर्टीज हैं जो किसी भी स्किन टाइप (सेंसिटिव, इर्रिटेट स्किन को भी) को सॉफ्ट करने में मदद करती हैं. अगर इसका इस्तेमाल मसाज करने के लिए किया जाए, तो यह एक स्किन हीलर की तरह काम करता हैं.

Advertisement

2. डीप हाइड्रेशन

मुरुमुरु बटर फैटी एसिड से भरपूर होता है और त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए यह स्किन में अंदर तक जाकर हीलिंग करता हैं. यह फटी स्किन या स्किन की मामूली चोटों को भी ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं. 

Advertisement

3. लैस कॉमेडोजेनिक

डीप हाइड्रेटिंग होने की वजह से यह पोर्स पर अच्छा इफेक्ट डालता हैं. हालांकि, मुरुमुरु बटर ऑयल या अन्य मॉइस्चराइजिंग प्रॉडक्ट्स की तुलना में यह कम कॉमेडोजेनिक है.

Advertisement

बालों को यूं फायदा पहुंचाता है मुरुमुरु बटर

मुरुमुरु बटर सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बालों को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है. 

1. बालों का मॉइस्चराइजेशन

यह बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर, शैम्पू और ऑयल की तरह काम करता हैं. 

2. लाइटवेट 

मुरुमुरु बटर बहुत ही लाइटवेट और नॉन-ग्रीसी होता हैं. यह किसी भी तरह का रेसिड्यू नहीं छोड़ता हैं. यह आपके बालों को शाइनी और चमकदार बनाने में भी हेल्प करता हैं. 

3. डीप पोषण 

मुरुमुरु बटर में एक खासियत है कि यह बालों के क्यूटिकल्स के अंदर तक जाने की क्षमता रखता है, जिससे डैमेज बालों की नेचुरल हीलिंग होती हैं.

मुरुमुरु बटर को यूज़ करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

  • यदि आपको अखरोट से एलर्जी है, तो आप इसे पूरी तरह से यूज़ करने से पहले अपनी स्किन के एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट जरूर करें. 

  • मुरुमुरु बटर प्रॉडक्ट्स के बीच मिलाकर यूज़ किया जाता हैं. कभी-कभी स्मैल या एक्सफ़ोलीएटिंग एसिड स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए इन्‍हें एक बार टेस्ट करना जरूरी हैं.

Featured Video Of The Day
World's First AI Film: AI से 10 लाख रुपये और 6 महीने में बना डाली 95 मिनट की मूवी | Nutan Interview
Topics mentioned in this article