इस जानवेला बीमारी के खतरे को कम नहीं करती मल्टीविटामिन्स, आज से ही करें बंद

अगर आप दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए मल्टीविटामिन व मिनरल खुराक ले रहे हैं,तो आज से ही इन्हें खाना बंद कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मल्टीविटामिन दिल संबंधी बीमारियों को नहीं रोक सकते
नई दिल्ली: अगर आप दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए मल्टीविटामिन व मिनरल खुराक ले रहे हैं,तो आज से ही इन्हें खाना बंद कर दें. करीब 18 शोधों के एक विश्लेषण में सामने आया है कि मल्टीविटामिन दिल के दौरे, स्ट्रोक या दिल संबंधी बीमारियों से होने वाली मौतों को नहीं रोकते हैं.

थैलेसिमिया का इलाज हो सकता है संभव, ये तकनीक करेगी मदद

शोध का प्रकाशन पत्रिका 'सर्कुलेशन कार्डिवेस्कुलर क्वालिटी एंड आउटकम्स' में किया गया है. इसमें मल्टीविटामिन व मिनरल की खुराक लेने व दिल संबंधी बीमारियों से मौत के जोखिम में कमी में कोई संबंध नहीं पाया गया है.

बकिंघम में अलबामा विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर जूनसेक किम ने कहा, "हमने वैज्ञानिक साक्ष्य के साथ शरीर का बारीकी से मूल्यांकन किया. हमें दिल के दौरे, स्ट्रोक या दिल संबंधी बीमारी से मौत को रोकने के लिए मल्टीविटामिन और मिनरल के इस्तेमाल का कोई फायदा नहीं दिखाई दिया."

अगर कम है Sperm काउंट तो ये इंजेक्शन करेगा मदद

शोधकर्ताओं के अनुसार, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन दिल संबंधी बीमारियों को रोकने के लिए मल्टीविटामिन व मिनरल की खुराक की सिफारिश नहीं करती है.

Male Birth Control: कंडोम ही नहीं इन 4 तरीकों से पुरुष भी रोक सकते हैं अनचाही प्रेग्नेंसी​
 
Featured Video Of The Day
Kashmir पर हुआ सवाल तो US में भारत के Ambassador ने दिया करारा जवाब | India Pakistan Ceasefire
Topics mentioned in this article