Multani Mitti Face Packs: त्वचा के लिए फायदेमंद हैं मुल्तानी मिट्टी से बने ये फेस पैक

Multani Mitti Face Packs: सूखी, तैलीय या सुस्त हम सभी की त्वचा अलग-अलग होती है और इसके साथ ही त्वचा में निखार आता है. त्वचा की समस्या के प्रकार के आधार पर हम सभी आसान और प्रभावी समाधान चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Multani Mitti Face Packs: त्वचा के लिए फायदेमंद हैं मुल्तानी मिट्टी से बने ये फेस पैक

Multani Mitti Face Packs: सूखी, तैलीय या सुस्त हम सभी की त्वचा अलग-अलग होती है और इसके साथ ही त्वचा में निखार आता है. त्वचा की समस्या के प्रकार के आधार पर हम सभी आसान और प्रभावी समाधान चाहते हैं. जबकि बाजार में कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जो कुछ ही समय में आपकी त्वचा की समस्या को हल करने का दावा करते हैं, मुल्तानी मिट्टी से बने होममेड फेस पैक बेहद सस्ते और फायदेमंद हैं. यहां हम आपको कुछ आसान से फेस पैक बताने जा रहे हैं, जो आप घर में ही बना सकते हैं...

ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक

आपको चाहिए-

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी

एक चम्मच टमाटर का रस

चंदन पाउडर का पानी

हल्दी पाउडर

लगाने का तरीका

-इन सभी सामग्रियों को हल्दी पाउडर की एक छोटी चुटकी के साथ मिलाएं.

-इसे 15 मिनट के लिए लगाएं.

-गर्म पानी से धो लें.

-सप्ताह में एक बार ऐसा करें.

तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक

आपको चाहिए-

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच चंदन पाउडर

2 बड़े चम्मच गुलाब जल

1 बड़ा चम्मच दूध

लगाने का तरीका

-सभी सामग्रियों को मिलाएं और चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

-इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें.

-रोज़ाना लगाएं

फ्लॉलेस स्किन के लिए फेस पैक

आपको चाहिए-

आधा कप पपीते का गूदा

1 बड़ा चम्मच शहद

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी

लगाने का तरीका

-सभी सामग्री मिलाकर लगाएं.

-इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें.

-गर्म पानी से धो लें.

-इसे हफ्ते में तीन बार लगाएं.

सन डैमेज कंट्रोल के लिए फेस पैक

आपको चाहिए-

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच टमाटर का रस

1 चम्मच नींबू का रस

1 चम्मच दूध

1 चम्मच शहद

कैसे लगाएं ?

-सभी सामग्री मिलाएं.

-15 मिनट के लिए लगाएं रहें.

-ठंडे पानी से धो लें.

-इसे हफ्ते में दो बार लगाएं.

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

आपको चाहिए-

4 बादाम

1 चम्मच ठंडा दूध

1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच शहद

कैसे लगाएं ?

-बादाम का पेस्ट बनाएं और ठंडे दूध में मिलाएं.

-बाकी चीजों को भी मिलाएं.

-लागू करें और इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें.

-ठंडे पानी से धो लें.

Featured Video Of The Day
दिल्ली: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका AAP में शामिल हुए सुमेश शौकीन