तीखा खाने पर मिर्ची लगने के बाद पानी पीना चाहिए या मीठा खाना चाहिए, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Water After Eating Spicy Food : अगर आपने मिर्च खा ली है और तीखे पन की वजह से आपके आंखों से पानी आने लगी है तो आप क्‍या करते हैं? पानी पीते हैं या मीठी खाते हैं? आइए जानते हैं तीखापन दूर करने के लिए क्‍या है अधिक असरदार.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Spicy Food An water Connection : मिर्च खाने के बाद पानी क्यों ना पिएं.

What helps cool your mouth from spicy food: कई बार मसालेदार और चटपटा खाने के चक्‍कर में हम मिर्चदार(Spicy) चीजें खा लेते हैं. लेकिन कई बार तीखापन के चक्‍कर में इतनी तेज मिर्ची लगती है कि नाक आंख से पानी आने लगता है. ऐसे में आप क्‍या करते हैं? आमतौर पर लोग सामने रखी गिलास उठाते हैं और गटागट पानी पीने लगते हैं (Drink Water).लेकिन ऐसा करने से भी जीभ की जलन और तीखापन (Spiciness) दूर नहीं होती, बल्कि जलन पेट तक पहुंच जाता है. तो आखिर ऐसा क्‍या किया जाए कि हाय हाय मिर्ची का असर कम हो जाए और जल्‍द से जल्‍द राहत मिले. 

आप में हैं यह 5 खूबियां तो दिमागी तौर पर बहुत मजबूत व्यक्तित्व के इंसान हैं, फिर सफलता आपके जरूर चूमेगी कदम

पानी पीने से क्‍या होता है

दरअसल किसी भी तीखी चीज को तीखा बनाने का काम करता है मिर्च, और इस मिर्च में तीखापन लाता है कैप्साइसिन नाम का कंपाउंड. इस कंपाउंड के कारण ही आपको ऐसा लगता है कि मुंह में आग लग गई हो. यह एक ऑइल बेस्‍ड कंपाउंड होता है और यह मुंह को भी प्रभावित करता है. लेकिन जब आप मिर्च खाने के बाद पानी पीते हैं तो यह पानी के साथ आपके पेट तक फैल जाता है. और सब जगह जलन पैदा करने लगता है.

Photo Credit: iStock

मीठा खाने से फायदा

जब आप मिर्च खाने के बाद मीठा खा लेते हैं तो मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन नाम के कंपाउंड को तुरंत अवशोषित करने लगता है और देखते देखते जीभ से तीखापन कम होने लगता है. इसलिए अगर आप तीखेपन को कम करने के लिए पानी की बजाय मीठी चीज का सेवन करें तो इसका अधिक असर दिखेगा.

Advertisement

डेयरी प्रोडक्‍ट का करें सेवन

अगर आप मिर्च लगने के बाद ठंडा मीठा दही या दूध का सेवन करें तो यह मैजिक की तरह काम कर सकता है. यह मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन के प्रभाव को कम कर आराम पहुंचा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia ने बनाई Cancer की Vaccine, पूरी दुनिया की जागी उम्मीद, क्या India को भी मिलेगा फायदा ?