Mrunal Thakur प्रिंटेड साड़ी में लग रही हैं बेहद स्टाइलिश, आप भी कर सकती हैं उनके लुक को रीक्रिएट

Celebrity sari look : मृणाल का लुक इतना क्लासी और एलिगेंट होता है कि तारीफ किए बगैर कोई रह ही नहीं सकता है. हाल ही में उनकी लाइम ग्रीन साड़ी (Mrunal Thakur in sari) लुक लोगों को खूब भाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Lime green साड़ी में मृणाल ठाकुर का लुक लग रहा है बेहद खूबसूरत और एलीगेंट.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लाइम ग्रीन साड़ी की कीमत 16,900 रूपये है.
  • मृणाल की साड़ी अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है.
  • मृणाल ठाकुर ने साड़ी वाली फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mrunal Thakur in lime green sari: मृणाल ठाकुर उन अदाकाराओं में से हैं जिन्होंने छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मृणाल की एक्टिंग की तारीफ तो लोग करते ही हैं साथ में उनकी खूबसूरती के चर्चे भी होते रहते हैं. उनका हर लुक इतना क्लासी और एलीगेंट होता है कि तारीफ किए बगैर कोई रह ही नहीं सकता है. हाल ही में उनके पीले रंग की साड़ी (Mrunal Thakur in sari) में लुक लोगों को खूब भाया. उन्होंने पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी में इंस्टाग्राम (Mrunal Thakur instagram) पर फोटो साझा की तो लोगों के कमेंट्स आना शुरू हो गए. थोड़ी ही देर में उनकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है.

Malaika Arora का लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक है बेहद स्टाइलिश, आप भी अपने वॉर्डरोब में इस आउटफिट को कर सकती हैं शामिल

मृणाल ठाकुर की लाइम ग्रीन साड़ी पर जियोमेट्रिक ग्रीन कलर का प्रिंट बना हुआ है. आपको बता दें कि मृणाल की यह साड़ी अनीता डोंगरे के डिजाइनर लेबल की है, जिसकी कीमत 16,900 रुपये है. 

इस साड़ी के साथ मृणाल ने अपने हेयरस्टाइल को वेवी रखा है और कानों में डैंग्लर ईयररिंग पहनी हुई है. मेकअप को बहुत लाइट रखा है. साड़ी के साथ उन्होंने लाइम ग्रीन कलर (Lime green) का स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है जिसकी नेकलाइन प्लंजिंग है. नाखूनों को लाल रंग की मैरून नेल पॉलिश से सजाया हुआ है.

Advertisement

मृणाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो 'सीत रामम' फिल्म में नजर आने वाली हैं जो 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मृणाल के अलावा दुल्कर सलमान, रश्मिका मदाना नजर आने वाले हैं.     

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल पर रिपोर्ट हिन्दुओं से साजिश 'डिकोड' | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article