मृणाल ठाकुर का शानदार फेस्टिव फ्यूजन आउटफिट है अमेज़िंग

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने रेड कार्पेट पर अपने इस फ्यूजन आउटफिट से जलवा बिखेरा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फेस्टिव फैशन के लिए परफेक्ट है मृणाल ठाकुर का ये आउटफिट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मृणाल ठाकुर का को-ऑर्ड सेट फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है
मृणाल ठाकुर फ्यूजन फैशन को बखूबी स्टाइल करती हैं.
मृणाल ठाकुर स्टनिंग लग रही हैं

ट्रेडिशनल आउटफिट्स के दौर में फ़्यूज़न आउटफिट्स बॉलीवुड सितारों की पहली पसंद बने हुए हैं. इन दिनों एक्ट्रेसेस फ्यूज़न आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नज़र आ जाती हैं. फेस्टिव सीजन के लिए फ्यूजन आउटफिट से बेहतर और भला क्या हो सकता है. हम इस बात से बिल्कुल इनकार नहीं कर सकते हैं कि कुछ हस्तियां अपनी पसंद के साथ हमें बेहद प्रभावित करती हैं. हाल ही में मृणाल ठाकुर को ‘लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2022' के रेड कार्पेट पर देखा गया. इस इवेंट में मृणाल ने अपने स्टाइल से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. 

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2022 में मृणाल ठाकुर

मृणाल के आउटफिट सेट में एक एम्ब्रॉयडर्ड बस्टियर ब्लाउज, साटन स्कर्ट और शानदार ब्लू केप शामिल था. उनका मैटेलिक ब्लाउज स्कर्ट के साथ बेहद सुंदर लग रहा था. आउटफिट के फ्रंट में बना मोतियों का डिज़ाइन उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. उनकी स्कर्ट बिना बेल्ट के काफी स्टाइलिश लग रही थी, वहीं उन्होंने अपने इस लुक को ड्रॉप इयररिंग्स की एक जोड़ी के साथ एक्सेसराइज़ किया था. फूलों के डिज़ाइन वाली उनकी लॉन्ग ट्रेंच-स्टाइल केप बेहद शानदार लग रही थी. कुल मिलाकर फेस्टिव सीज़न के लिए मृणाल का ये फ्यूजन फैशन एकदम परफेक्ट लुक दे रहा था. आउटफिट का म्यूट टोन जहां बेहतरीन लग रहा था वहीं उनकी पर्पल हील्स उनके आउटफिट में पॉप कलर जोड़ रही थी. 

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2022 में मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर रेड कार्पेट पर अमेज़िंग लग रही थीं. उन्होंने अपने आउटफिट को बेहद स्टाइलिश ढंग से कैरी किया था. वहीं मृणाल ने अपने इस लुक के लिए बालों को स्लीक हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल दिया हुआ था, जो उनपर काफी जच रहा था. इसके अलावा मृणाल ने विंग्ड आईलाइनर म्यूट लिप्स के साथ मेकअप को पूरा किया था.

Advertisement

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2022 में मृणाल ठाकुर

रेड कार्पेट पर और त्योहारों के मौसम में, मृणाल ठाकुर का मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड लुक वास्तव में बेहद कमाल का था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kerala में Vizhinjam Port, UP में Ganga Expressway पर Runway, विकास को रफ्तार दे रहा Adani Group