Mouni Roy बीच वेडिंग की तैयारी में हैं बिजी, लो देखिए वर्चुअल Beach बिकिनी लुक की शेयर कीं Photos

Mouni Roy ने अपनी यलो बिकिनी से एक बार फिर सभी को अपना बिकिनी कलेक्शन टटोलने पर मजबूर कर दिया है. ध्यान रहे कहीं आप मौनी से बिकिनी लुक्स के मामले में पीछे ना रह जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mouni Roy अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ बीच वेडिंग करने वाली हैं.

Mouni Roy : मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आने वाली 27 जनवरी के दिन वे बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ गोआ के वागेटोर बीच (Vagator Beach) पर शादी कर लेंगी. मौनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर यलो बिकिनी में फोटो शेयर कर एक तरह से इस बात का ऐलान कर दिया है कि वे अपनी बीच वैडिंग के लिए कितनी तैयार हैं। मौनी ने यलो हाल्टर नेक बिकिनी को हाई वेस्ट बॉटम के साथ पहना है। उनका ये बीच लूक न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि बेहद ट्रेंडी है जिसमें वे ग्रेसफुल लग रही हैं। परफेक्ट स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ मौनी ने अपनी इस बिकिनी लुक को और क्लासी बना दिया है। 

आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग्स का क्रेज हर तरफ है और जाहिर है मौनी भी खुद को नहीं रोक पाईं. अगर आप भी मौनी की ही तरह बीच पर लहरों और हवा के शोर में शादी करना चाहते हैं तो आपको भी इस बीच वेडिंग के बारे में जान लेना चाहिए. 

Advertisement

अपनी पसंद का बीच चुनना 

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि बीच वेडिंग बीच पर यानि समुद्र किनारे होती है. आपको इसके लिए अपनी सामान्य शादी से अलग तरह की तैयारियां करनी पड़ती हैं. भारत में बीच वेडिंग की इजाजत है तो आप अपनी पसंद के बीच को चुन सकते हैं. कोची, अंडमान, अलीबाग, महाबलीपुरम, गोआ, कोवलम और लक्षद्वीप के खूबसूरत बीच पर शादी करने का एहसास ही कुछ और है. 

Advertisement
बजट का ख्याल रखना

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने बजट के अनुसार बजट फ्रेंडली बीच पर ही वेडिंग प्लान करें. ऐसा बीच चुनें जिसके आसपास के रिजॉर्ट्स भी आपके बजट के अंदर आएं. ओवरबजट जाने से आपके चेहरे पर शादी की खुशी कम और खर्चे की टेंशन ज्यादा दिखेगी. ये भी जान लीजिए कि बीच वेडिंग में एवरेज 15 से 30 लाख के बीच खर्चा आता है. 

Advertisement

हमेशा प्लान-बी तैयार रखें

जब बात प्रकृति की आती है तो उसपर किसी का बस नहीं चलता है. बीच पर मौसम कभी भी बदल सकता है, बारिश हो सकती है और समुद्र की लहरें उफान ले सकती हैं. इसलिए अपने वेडिंग प्लैनर से कहिए कि वह हर तरह से प्लान-बी के लिए तैयार रहे जिसमें कुछ भी हो लेकिन शादी नहीं रुकनी चाहिए. 

Advertisement
कानूनी रूप से परमिट लें 

जब आप पब्लिक पार्क या बीच पर शादी करने वाले हों तो हमेशा परमिट ले कर रखें. आप ये बिल्कुल नहीं चाहेंगें कि आपकी शादी में कोई किसी भी तरह का खलल डाले. 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article