Celebrity fashion: मौनी रॉय का मेटैलिक गाउन पार्टी के लिए है बेस्ट, फोटोज में देखें

Fashion: अभी हाल ही में मौनी ने इंस्टाग्राम (Mouni Roy Instagram) पर कुछ फोटो साझा की थी जिसमें उनका मेटैलिक गाउन लुक (metallic gown) लोगों को खूब पसंद आया. उनके फैंस मौनी के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Mouni Roy का मेटैलिक गाउन है बहुत खूबसूरत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मौनी रॉय का एथनिक लुक है इंप्रेसिव.
  • मेटैलिक गाउन पार्टी के लिए है बेस्ट.
  • मिनी ड्रेस समर आउटिंग के लिए है अच्छा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Bollywood fashion: छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी के जलवे बिखरने वाली मोनी राय (Mouni Roy fashion) का फैशन सेंस गजब का है. वह जहां भी जाती हैं अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना बना देती हैं. मौनी रॉय का ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न सबमें अच्छी लगती हैं. अभी हाल ही में इंस्टाग्राम (Mouni Roy Instagram) पर कुछ फोटो साझा की थी जिसमें उनका मेटैलिक गाउन लुक (metallic gown) लोगों को खूब पसंद आया. उनके फैंस मौनी के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. तो चलिए देखते हैं ऐसा क्या है खास उनके गाउन में.

 

मेटैलिक गाउन 

मोनी फोटो में फिफ्टी वन ईस्ट क्लोथिंग ब्रांड का ईवनिंग मेटैलिक गाउन पहना हुआ है. इसकी नेकलाइन प्लंजिंग है, स्लीव्स केप हैं जिस पर रफल की डिटेलिंग की हुई है. फ्लोर स्वीपिंग गाउन में एलीगेंट ट्रेल बना हुआ है. इस आउटफिट के साथ मोनी ने विंग्ड आईलाइनर लगाया हुआ है. वहीं कोल ब्लैक काजल, शिमरी  आईलिड्स और न्यूड मैट लिप कलर कैरी किया जो उनके ओवरऑल लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है. 

आइवरी मिनी ड्रेस 

मोनी आइवरी मिनी ड्रेस भी बहुत खास. स्पेगेटी शॉर्ट ड्रेस की ट्यूब नेकलाइन विद स्ट्रैप्स पर रफल की डिटेलिंग हुई है. बॉडीकॉन फिटेड ड्रेस मौनी रॉय की टोन्ड बॉडी पर फिट बैठ रही है. मौनी रॉय की यह ड्रेस समर्स के लिए बेस्ट है.

ऑल ब्लैक लुक 
Advertisement

मोनी की ऑल ब्लैक आउटफिट उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. इस मिनी ड्रेस में ड्रमैटिक कॉलर बना हुआ है और वन साइड स्लीव्स में व्हाइट डिटेलिंग किया गया है. इसके साथ मोनी ने सिग्नेचर स्मोकी आई मेकअप किया हुआ है.

एथनिक वियर
Advertisement

इसमें मोनी ने ऑल ब्लैक लहंगा स्कर्ट पहना हुआ है. जिस पर शिमर की डिटेलिंग हुई है. वहीं, लहंगे की चोली की नेकलाइन प्लंजिंग है. मोनी ने इसके साथ बालों को वेवी किया हुआ है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

जाह्नवी कपूर जिम के बाहर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Election Commission On Rahul Gandhi: Voter 'जिंदा' या 'मुर्दा', आज उठा पर्दा? | SIR | Elections
Topics mentioned in this article